कहलगांव रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधायक ने की बैठक

विधायक पवन यादव ने रविवार को कहलगांव रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:48 PM

विधायक पवन यादव ने रविवार को कहलगांव रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर नगरवासियों के साथ कहलगांव रेलवे स्टेशन के एसएस कार्यालय में एसएस अनुज कुमार अंचल के साथ बैठक की. बैठक में प्लेटफार्म संख्या दो पर फूट ओवर ब्रिज के पास स्थित गेट से पूरब टोला दुर्गा स्थान सड़क तक रास्ता बनाने व उक्त रास्ते पर लाइट की व्यवस्था करने, प्लेटफार्म संख्या दो की ओर रेलवे परिसर में जल जमाव के निराकरण के लिए नाला निर्माण कराने, प्लेटफार्म दो की ओर टिकट काउंटर खोलने, प्लेटफार्म संख्या एक की ओर पूछताछ काउंटर खोलने, पूरब टोला वासियों व यात्रियों को आने-जाने की सुविधा के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना से स्वीकृत एक और फूट ओवर ब्रिज का जल्द निर्माण कराने, प्लेटफार्म पर यात्रियों को धूप व बरसात से बचाव के लिए शेड का निर्माण, पूरब टोला की ओर पार्किग, प्लेटफार्म तीन का जल्द निर्माण कराने, प्लेटफार्म पर शौचालय व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को अवगत करा निराकरण कराने को कहा है. बैठक में संतोष चौधरी, बबलू झा, गौतम चौधरी, संतोष गुप्ता, पवन चौधरी, मनोज सिंह, बासुदेव, चंदन कुमार, विनय मल्लिक सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे.

अरुणाचल प्रदेश के विस चुनाव मे जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी

अरुणाचल प्रदेश के विस चुनाव में भाजपा का जीत पर सुलतानगंज पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य पवन कुमार मिश्रा, सतीश कुमार, कन्हैया झा, कुमार मंगलम, मनोरंजन मिश्रा ने खुशी व्यक्त की है. सभी ने कहा कि लोस चुनाव में भाजपा हैट्रिक लगाने जा रही है. हम सब देश में चार सौ पार करने जा रहे हैं. 400 पार में बांका लोकसभा का भी बहुत बड़ा योगदान होने वाला है. यहां से एनडीए प्रत्याशी जीत रहे हैं. इस बार भी मोदी की लहर है. लखनलाल पासवान, श्याम मंडल, राजकुमार यादव, शंकर पोद्दार, मुंगेरीलाल सहित सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version