समन्वय समिति और गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की. मुख्य अतिथि टीएमबीयू के पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ फारूक अली ने और स्वागत मो ऐनुल होदा ने किया. वक्ताओं ने कहा कि ईद एक महीने के रोजा के बाद आता है. यह एक महीने का प्रशिक्षण हम सभी को रिचार्ज करता है और अपने आप में शांति और सद्भाव के रास्ते पर चलने का संदेश देता है. समारोह में गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के सचिव वासुदेव भाई को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मो तकी अहमद जावेद, इकराम हुसैन शाद, संजय कुमार, डॉ विनोद कुमार, मो महबूब आलम, मो तकी अहमद जावेद अनीता शर्मा ,गौतम कुमार, अर्जुन शर्मा, पूनम श्रीवास्तव, मो फारूक, डॉ जयंत जलद, फरहान ,शाहीन, जावेद अख्तर, मृत्युंजय प्रसाद चौधरी, मदन कुमार ,किशन राज, सच्चिदानंद किरण, महेंद्र मयंक, अंजू कुशवाहा, वीणा सिन्हा, जिया-उल-हक ,परवीन, रिजवान खान , राहुल, रंजीत कुमार, उज्जवल घोष आदि उपस्थित थे.
Bhagalpur News : अपने आप में शांति और सद्भाव पर चलने का संदेश देता है ईद
समन्वय समिति और गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement