21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरापुर पंचायत में बिना रोड बनाये उठा लिये आठ लाख

मथुरापुर पंचायत के वार्ड चार में बिना पीसीसी रोड बनाये आठ लाख रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है

प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के वार्ड चार में बिना पीसीसी रोड बनाये आठ लाख रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. मथुरापुर पंचायत के वार्ड चार कैलाश सोनी के घर से मदन सिंह के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मुखिया, पंचायत सेवक ( पंचायत सचिव ) और अकाउंटेंट की मिली भगत से बिना पीसीसी रोड बनाये उक्त योजना का पैसा का उठाव कर लिया गया है. ग्रामीण घुंघरू रजक, अंकित कुमार बताते हैं कि उक्त सड़क का निर्माण 10 साल पूर्व हुआ है. हाल के दिनों में सड़क निर्माण का कोई काम नहीं हुआ है. कुछ दिन पूर्व मुखिया और वार्ड सदस्य में पैसे की भुगतान को लेकर विवाद गहरा गया था. दो अक्तूबर को विशेष बैठक में मुखिया और अकाउंटेंट को वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाये रखा था. उसके बाद से पंचायत की योजनाओं में की गयी अनियमितता की परत दर परत खुलने लगी है. बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि सूचना मिली है. मथुरापुर पंचायत के सारी योजनाओं की जांच की जायेगा. मामला संगीन है, अभिलेख की जांच के बाद भौतिक जांच की जायेगी.

नवरात्र पर बच्चों ने देवी के नौ रूपों को प्रदर्शित किया

तेजस्वी पब्लिक स्कूल में नवरात्र पर बच्चों ने देवी के नौ रूपों को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक अधिवक्ता रीता कुमारी, संचालक सह प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी, प्रबंधक नितिन कुमार सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित थे. प्रधानाचार्य ने बच्चों को देवी के नौ रूपों की जानकारी दी व सभी रूपों के महत्व को बताया.

लोजपा आर के युवा कार्यकारी जिलाध्यक्ष बने मनीष

लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के भागलपुर जिला युवा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुलतानगंज के मनीष कुमार को बनाया गया है. पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने पत्र जारी कर जानकारी दी. मनोयन के बाद मनीष ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, प्रदेश प्रधान महासचिव प्रकाश कुशवाहा का आभार जताया. कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद से जिम्मेदारी दी है, पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा. हर्ष व्यक्त करने वाले में खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, भागलपुर जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सौरभ तिवारी, प्रदेश महासचिव पियूष पासवान, पार्टी के पूर्व प्रत्याशी नीलम देवी, जिलाध्यक्ष सुबोध पासवान, जिला प्रधान महासचिव मुकेश कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें