Bhagalpur News : चोरी हुए आठ मोबाइल बरामद, आरोपी भेजा गया जेल
कजरैली में लगातार कई घरों में चोरी की घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा थाने का घेराव करने के बाद पुलिस एक्टिव हुई है. पुलिस ने बुधवार को चोर को पकड़ा था.
कजरैली में लगातार कई घरों में चोरी की घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा थाने का घेराव करने के बाद पुलिस एक्टिव हुई है. पुलिस ने बुधवार को चोर को पकड़ा था. उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया मोबाइल भी जब्त किया है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी किया गया कुल आठ मोबाइल बरामद कर लिया गया है. चोरी के आरोपित बिल्लो यादव, संतोष यादव व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस चोर के अन्य साथी का भी पता लगा रही है. उधर कजरैली के लोगों ने बताया कि चोर का बड़ा गैंग है जो आसपास के तीन चार गांवों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. गैंग के कुछ सदस्य बाहर के भी हैं. पुलिस ने उस गैंग का भी पता लगा रही है. उधर गांववाले भी सक्रिय हैं. ग्रामीणों ने एक पूर्व थानेदार पर भी इस मामले में आरोप लगाये.
दो साल पहले गाड़ी की बैट्री ओर डीजल की होती थी चोरी, थानेदार करते थे पंचायती
कजरैली के ग्रामीणों ने बताया कि चोर ने दो साल पहले सडक किनारे लगे वाहनों की बैट्री ओर डीजल चोरी करने से अपना धंधा शुरू किया था. तब पूर्व थानेदार शिकायत आने पर कार्रवाई करने के बजाए चोर और पीड़ित के बीच पंचायती कराकर मामला सुलह करा देता था. उस समय से ही अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ था. जब लोगों ने गाड़ी बाहर रखना बंद कर दिया तो चोरों ने घर में चोरी करना शुरू किया. चोरी से परेशान कजरैली के ग्रामीणों ने बुधवार को थाने का घेराव किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है