ओटीपी नहीं आने पर आठ शिक्षकों की नहीं हुई काउंसलिंग

बरारी स्थित डीआरसीसी में सक्षमता परीक्षा पास किये नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग शनिवार को भी जारी रही. कुल 250 शिक्षकों की काउंसलिंग होनी था, जिसमें से 242 की काउंसलिंग ही हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:22 PM

बरारी स्थित डीआरसीसी में सक्षमता परीक्षा पास किये नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग शनिवार को भी जारी रही. कुल 250 शिक्षकों की काउंसलिंग होनी था, जिसमें से 242 की काउंसलिंग ही हुई. वहीं, ओटीपी नहीं आने के कारण आठ शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो सकी. ऐसे शिक्षकों को विभागीय निर्देश पर बाद में बुलाया जायेगा. उधर, काउंसलिंग को लेकर डीपीओ एसएसए डॉ जमाल मुस्तफा व मध्याह्न भोजन के डीपीओ आनंद विजय लगातार कैंप करते रहे. डीपीओ ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है. शिक्षा विभाग से जानकारी के अनुसार मुख्यालय से निर्देश आने के बाद सोमवार को 300 शिक्षकों की काउंसलिंग की जा सकती है. सात को नहीं होगी काउंसलिंग माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा पत्र जारी कर कहा गया है कि सात अगस्त को शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं की जायेगी. गौरतलब हो कि सात अगस्त को सिपाही भर्ती परीक्षा होनी है. इसके मद्देनजर काउंसलिंग स्थगित की गयी है. उक्त तिथि को जिन शिक्षकों की काउंसलिंग होनी है, विभाग उनको लेकर दिशा निर्देश जारी करेगा. प्रमाणपत्र में अलग-अलग नाम को लेकर शिक्षकों की बढ़ी परेशानी शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अपलोड किये गये दस्तावेजों में अलग-अलग नाम होने से शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे शिक्षकों की काउंसलिंग रोक दी जा रही है. शनिवार को दो ऐसे मामले सामने आये. इसमें जगदीशपुर की एक शिक्षिका द्वारा जाति प्रमाणपत्र अपलोड करने के समय कुछ और नाम था, जबकि काउंसलिंग के दौरान कुछ और था. दूसरा मामला एक अन्य शिक्षिका का था. उनके मैट्रिक प्रमाण पत्र में कुमारी नाम अंकित था, जबकि अन्य प्रमाणपत्र में कुमार अंकित था. इससे अगले आदेश तक के लिए उनकी काउंसलिंग रोक दी गयी है. [21:07, 03/08/2024] arfin zubair: सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर 28 सेंटर के केंद्राधीक्षकों को मिले जरूरी निर्देश जिले के 28 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की परीक्षा सात से 28 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में आयोजित की जायेगी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर संयुक्त निर्देश जारी किया है. दूसरी तरफ जिला शिक्षा विभाग के सभागार में 28 केंद्रों के केंद्राधीक्षक के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए जरूरी निर्देश दिये गये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version