Loading election data...

भागलपुर में परिवार से उपेक्षित बुजुर्गों को मिलेगी घर से भी बेहतर सुविधा, बैठेंगे व्हीलचेयर पर, स्टील के कप में पिएंगे चाय 

भागलपुर नगर निगम शहर के बुजुर्गों को आश्रय गृह में घर से ही बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है. जिसके तहत कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जिससे बुजुर्गों का जेवण सुखद होगा.

By Anand Shekhar | August 5, 2024 5:55 AM

ब्रजेश, Bhagalpur News: भागलपुर में अपने परिवार से उपेक्षित बुजुर्गों को नगर निगम अब वो सुविधाएं मुहैया कराएगा जो पहले कभी नहीं मिलती थी. बुजुर्गों के जीवन को और सुखद बनाने के लिए नाथ नगर स्थित आश्रय गृह को समृद्ध करने की योजना बनाई गई है. इस योजना को मंजूरी भी मिल गई है. जिसके बाद अब यहां बुजुर्गों को घर जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

मिलेगी घर जैसी सुविधा

नाथ नगर स्थित आश्रय गृह में बुजुर्गों को बैठने के लिए व्हीलचेयर मिलेगा. पीने के लिए स्टील के कप में चाय दिया जायेगा. तकिया-कंबल तो आम है, गर्मी से राहत दिलाने के लिए उनको कूलर की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. ठंड के दिनों में स्नान करने के लिए गीजर का गर्म पानी मिलेगा. यही नहीं, वे सभी मनोरंजन का भी लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए निगम स्क्रीन के साथ डिजिटल प्रोजेक्टर लगाकर देगा. इसके अलावा भी बहुत कुछ मिलेगा, जो एक परिवार को घर में सुविधा मिलती है.

निगम ने तय कर दी सामानों की राशि

नगर निगम ने बुजुर्गों को सुविधाएं देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. बस अच्छी सामग्री के सप्लायर मिलने की देरी है. निगम ने आश्रय गृह के लिए सामग्री खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पांच अगस्त को सप्लायर की बहाली कर दी जाएगी. इसके बाद उन्हें सामग्री उपलब्ध कराने का ऑर्डर दिया जाएगा. निगम ने सामग्री की राशि तय कर दी है.

Also Read: पटना के इन इलाकों में 13 अगस्त तक चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों पर हजारों का जुर्माना भी

क्या-क्या मिलेगा

  • बुजुर्गों के आवागमन को आसान बनाने के लिए व्हीलचेर
  • स्वच्छ पेयजल और उसे पीने के लिए स्टील का कप
  • सोने के लिए तकिये और कंबल के साथ गर्मी में कूलर और ठंड में गीजर
  • मनोरंजन के लिए डिजिटल प्रोजेक्टर और स्क्रीन

Next Article

Exit mobile version