हाई वोल्ट करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, अफरा-तफरी

सुरमनिया गांव के अमरुद बगीचा के पास 11 हजार बोल्ट तार की चपेट में आने से एक वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 11:42 PM

अमदंडा थाना क्षेत्र हनवारा छटपटिया मुख्य मार्ग स्थिति सुरमनिया गांव के अमरुद बगीचा के पास 11 हजार बोल्ट तार की चपेट में आने से एक वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक अमदंडा थाना क्षेत्र माधोपुर गांव का मो समसुल (60) पिता मो जहिर बताया जा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अधेड़ युवक किसी काम से छटपटिया बाजार आया था. वह बाजार से वापस घर जा रहा था. अमरुद बगीचा के पास एक पीपल के पेड़ से बकरी का चारा के लिए पीपल का पत्ता तोड़ने लगा. पीपल के पेड़ में ही 11 हजार वोल्ट तार से करंट प्रवाहित कर रहा था. जैसे ही पीपल का डाल पकड़ा वैसे ही वह हाई वोल्ट करंट की चपेट में वह आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. संयोग था कि और कोई उस पेड़ के नीचे नहीं था, अन्यथा वह भी हाई वोल्ट करंट का शिकार हो जाता. इस घटना से ग्रामीणों व राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली कटवाया गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मौके पर अमदंडा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और माहौल को शांत करा शव को पोस्टमार्टम में भेजा. घटना की सूचना पर बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बिजली विभाग के एसडीओ से दूरभाष पर बात कर पेड़ से ऊपर से गुजर रहे हाई वॉल्ट तार में प्लास्टिक कवर लगाने की मांग की, ताकि आये दिन घटना नहीं हो. सठीयारी बमिया गांव के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पंचानंद मण्डल घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया.

दो बाइक की टक्कर में एक घायल

एनएच-80 अनादिपुर गांव के समीप दो बाइक में हुई आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक घायल हो गया. घायल युवक कासड़ी के अब्दुल्ला नगर टपुआ टोला का ब्रजेश मंडल गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गयी. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया अमित कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल में कोई चिकित्सक व एएनएम ड्यूटी में नहीं थी. मुखिया ने कहा कि वह आठ बजे रात में घायल को अस्पताल ले गये. 15-20 मिनट तक चिकित्सक व एएनएम नहीं थी. घायल दर्द से कराह रहा था. करीब सवा आठ बजे के बाद चिकित्सक व एएनएम आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version