लू की चपेट में आने से वृद्ध के मौत की आशंका, यूडी केस दर्ज

थाना क्षेत्र के एक बहियार से 80 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद कर पुलिस बुधवार थाना लायी

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:39 PM

सुलतानगंज.

थाना क्षेत्र के एक बहियार से 80 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद कर पुलिस बुधवार थाना लायी है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. बाथ थाना के रसीदपुर गांव के वृद्ध राधे मंडल के रूप में पहचान होने के बाद इंस्पेटर धीरेन्द्र यादव ने बताया कि पुत्र वीरेन्द्र कुमार के फर्द बयान पर यूडी कांड दर्ज किया गया है. मौत का कारण प्रथम दृष्टया लू लगना प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. परिजनों ने बताया कि मृतक राधे मंडल अपनी छोटी पुत्री सविता देवी जो कि कुन्नत, शंभूगंज में रहती है उन्ही के पास रहते थे. मृतक को दो पुत्र, तीन पुत्री है. पत्नी की मृत्यु 2018 मे हो गयी थी. छोटी पुत्री ने बताया कि पिता को वृद्धा पेंशन मिलता था.उम्र अधिक होने से सुध बुध नहीं रहता था. पांच दिन पहले जिद कर घर से चले आये. घर से भागते रहने के कारण उनके पहने वस्त्र में मोबाइल नंबर लिख दिये थे. संभावना व्यक्त की गयी कि गर्मी व लू के चपेट में आने से पिता की मौत हो गयी.

विद्यालय में निकला कोबरा सांप, अफरा-तफरी

नवगछिया.

खरीक प्रखंड के अंतर्गत मवि राघोपुर में परीक्षा के समय कोबरा सांप निकला, तो विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह घटना तब हुई जब क्लास में परीक्षा हो रही थी. एक छात्र का पेन लिखते समय गिर गया. छात्र की पेन उठाते समय नजर कोबरा सांप पर पड़ गयी. सांप के डर से छात्र रोने लगा. दूसरे छात्र ने जाकर इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक शंभु ठाकुर को दी. प्रधानाध्यापक ने सभी छात्र-छात्राओं को रूम से बाहर निकाला और इसकी सूचना सरपंच प्रमोद मंडल को दी. सरपंच ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम पहुंच सांप का रेस्क़्यू किया. वन विभाग की टीम सांप को अपने साथ लेकर चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version