15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के धक्के से वृद्ध घायल, रेफर

तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े खगड़िया तिहाय गांव के वृद्ध भविक्षण साह(80)को धक्का मार दिया, जिससे वृद्ध घायल होकर गिर पड़ा

नारायणपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर नवोदय चौक के पास सोमवार की शाम साढ़े छह बजे नवगछिया से खगड़िया रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े खगड़िया जिला पसराहा थाना क्षेत्र तिहाय गांव के वृद्ध भविक्षण साह(80), पिता स्व जगदेव साह को धक्का मार दिया, जिससे वृद्ध घायल होकर गिर पड़ा. वृद्ध के स्थानीय रिश्तेदार निजी वाहन से उसे पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. डाॅ विवेक कुमार केजरीवाल ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. घायल वृद्ध का भांजा चकरामी गांव के विक्टर कुमार ने बताया कि मामा चकरामी गांव आ ही रहे थे.नवोदय चौक के पास सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. तेज रफ्तार बाइक सवार भागने में सफल रहा.

मैट्रिक परीक्षा में दूसरे को बैठाने का आरोपित गिरफ्तार

पीरपैंती में अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने के आरोप में जीरोमाइल थाना के आरोपित महादेवटिकर के प्रभाकर मंडल के पुत्र आशु कुमार को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जीरोमाइल पुलिस को सुपुर्द कर दिया. उस पर मैट्रिक की परीक्षा में दूसरे को बैठाने का मामला दर्ज था. सोमवार को जीरोमाइल थानाध्यक्ष ने लोकेशन दिया, जिस पर पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने एसआई राहुल कुमार, बबलू कुमार व पुरुषोत्तम झा को भेज कर अभियुक्त को दबोच लिया. उस पर एग्जामिनेशन एक्ट व 420 एक्ट के तहत मामला दर्ज था.

बिजली चोरी की सात लोगों पर मामला दर्ज

कहलगांव के कनीय विद्युत अभियंता सुदीप कुमार सुमन, विद्युत आपूर्ति शाखा कहलगांव ने थाने में सात व्यक्ति के विरुद्ध बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहलगांव थाना क्षेत्र सौर के रामखेतन मंडल, सियाराम यादव, रामदास पासवान, अर्जुन महलदार, राजबल्ली तांती, सरिता देवी तथा सुमरी देवी को अभियुक्त बनाया है.गुप्त सूचना पर छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की गयी थी. उन्हें बिजली चोरी करते पकड़ा गया. छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार चौधरी, कनीय विद्युत अभियंता कहलगांव सुदीप कुमार सुमन, कनीय विद्युत अभियंता एकचारी आनंद कुमार, तकनीशियन छबी नाथ मंडल, विपिन मंडल और राधेश्याम मानव बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें