कांग्रेस प्रत्याशी ने भागलपुर बाजार के मतदाताओं से मांगा वोट
कांग्रेस प्रत्याशी ने भागलपुर बाजार के मतदाताओं से मांगा वोट
वरीय संवाददाता, भागलपुर
महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा ने शनिवार को मुख्य बाजार के मतदाताओं के बीच जनसंपर्क किया. उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों एवं जनता से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. शर्मा ने खलीफाबाग चौक, सूजागंज बाजार, वेरायटी चौक, लोहापट्टी, स्टेशन चौक, महावीर प्रसाद द्विवेदी पथ, कोतवाली चौक, राजेन्द्र प्रसाद रोड का दौरा किया. खलीफाबाग चौक में भामाशाह एवं वेरायटी चौक पर अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डाॅ अभय आनन्द, विपिन बिहारी यादव, तिरुपति नाथ यादव, कोमल सृष्टि, सुनंदा रक्षित, रौशनी गुप्ता, सौरभ पारिक, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, अभिमन्यु यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, युवा कांग्रेस प्रवक्ता विकास कुमार, आयुष केजरीवाल, गौरव जैन, विवेक जैन, पवन पारिक, अरुण चोखानी, संजय डोकानियां, प्रमोद मंडल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सिविल सोसायटी के साथ बैठक कर बनायी चुनावी रणनीतिकांग्रेस प्रत्याशी ने शहर के विभिन्न सिविल सोसाइटी के साथ बैठक की. इनमें सामाजिक न्याय आंदोलन, भारत जोड़ो अभियान, लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान, गंगा मुक्ति आंदोलन, राष्ट्र सेवा दल, बिहार महिला समाज, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस, लोक समिति, सर्वोदय मंडल, संपूर्ण क्रांति आंदोलनवादी मंच, बिहार फुले-अम्बेडकर युवा मंच हैं. इनके सदस्यों, अध्यक्षों, सचिवों के साथ चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. बैठक में निर्णय लिया गया कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिये महागठबंधन के पक्ष में नुक्कड़ सभा एवं सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. बैठक में संजय कुमार, डॉ प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉ गणेश दत्त सिंह कुशवाहा, मो. हुमायूं, मो. शमीम, प्रो विलक्षण, डॉ योगेन्द्र, रिंकू, रामानंद, गौतम कुमार, तकी अहमद जावेद, मनोहर शर्मा शामिल हुए.