19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव सरकार बदलने के लिए नहीं, बिहार बदलने के लिए है : विजय सिन्हा

चुनाव सरकार बदलने के लिए नहीं, बिहार बदलने के लिए है : विजय सिन्हा

नवगछिया. बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आज भागलपुर लोकसभा के नवगछिया अनुमंडल में रोड शो व लोगों में जनसंपर्क किया. भागलपुर से एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल को वोट देकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की लोगों से अपील की. नवगछिया के खगड़ा गांव पहुंच कर उन्होंने गांव में स्थित काली मंदिर में पहले पूजा अर्चना किया, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. खगड़ा गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, बिहार बदलने के लिए है. बिहपुर प्रखंड अंतर्गत जयरामपुर उवि मैदान में भागलपुर से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क किया. मौके पर बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, विधान पार्षद संजीव कुमार, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, भागलपुर मेयर डॉ वसुंधरा लाल, मुक्तिनाथ सिंह निषाद, युवा जिलाध्यक्ष रूपेश रूप, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह, संजय राय, विक्की चौधरी, चंद्रकांत चौधरी सहित हजारों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे. बिहपुर के जयरामपुर हाई स्कूल मैदान से उन्होंने जनसंपर्क आरंभ कर खड़गा, तेतरी, पकड़ा, सैदपुर, रंगरा, मकंदपुर, तेलधी काली मंदिर होते बिहपुर के गौरीपुर पुस्तकालय, सोनबर्षा परशुराम चौक व मड़वा में बाबा ब्रजलेश्वरनाथ मंदिर पहुंच जनसंपर्क अभियान का समापन किया. उन्होंने कहा कि जनता का प्रधानमंत्री मोदी पर अटूट विश्वास है, जिसका असर यहां देखने को मिल रहा है. भागलपुर का पिछला जीत का रिकॉर्ड इस बार टूट जायेगा. ऐसा जनता का उत्साह देख कर लग रहा है. बिहार में एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रचेगी. लालटेन का सीसा टूट जायेगा. गोपालपुर में डिप्टी सीएम ने सोमवार की दोपहर को रोड शो कर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. सैदपुर में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए उम्मीदवार भारी मतों से जीतेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के चार सौ पार के आह्वान के लक्ष्य को पूरा करने का मन देश की जनता ने बना लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें