Loading election data...

कहलगांव के छह पैक्स में सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव

कहलगांव प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण में 11 पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को नाम वापसी के बाद तीन पैक्स अध्यक्ष एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:57 PM

कहलगांव प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण में 11 पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को नाम वापसी के बाद तीन पैक्स अध्यक्ष एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं छह पैक्स में सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. दो पैक्स में कोरम पूरा नहीं होने की वजह से चुनाव स्थगित हो गया. बीडीओ राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मथुरापुर पैक्स से जैनेंद्र कुमार, महेशामुंडा से तबरेज आलम और जानमोहम्मदपुर से अमीन मंडल कार्यकारणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं ओगरी, लगमा, परशुरामचक, पक्कीसराय, मोहनपुर गोघट्टा और चन्नो पनखोरिया पैक्स में सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. वहीं जानीडीह और कैरिया पैक्स का चुनाव कोरम पूरा नहीं होने की वजह से चुनाव स्थगित हो गया. जानीडीह पैक्स से एक अध्यक्ष प्रत्याशी आशीष कुमार राय और आठ कार्यकारिणी सदस्य ने नामांकन वापस ले लिया. कैरिया पैक्स से चार कार्यकारिणी सदस्य ने नामांकन वापस लेने से कोरम पूरा नहीं होने की वजह से चुनाव स्थगित हो गया है.

एनटीपीसी में सतर्कता जागरूकता पुरस्कार समारोह आयोजित

एनटीपीसी कहलगांव के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार केंद्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार एवं सतर्कता कार्यालय एनटीपीसी के निर्देशा पर 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया. इस दौरान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न संदेशों को सभी तक पहुंचाने के लिए किये गये प्रयोसों की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों व परिजन, सीआइएसएफ कर्मचारी, स्कूली बच्चे, यूपीएल कर्मचारी, एसएसवी महाविद्यालय के विद्यार्थी, संविदाकर्मियों हेतु निबंध, भाषण, पोस्टर, नारा, भ्रष्टाचार विरोधी मानव शृंखला, नुक्कड़-नाटक, ऑनलाइन क्विज, भ्रष्टाचार विरोधी मार्च एवं पैनल चर्चा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें सभी नें बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस अवसर पर महाप्रबंधक रवींद्र पटेल, ओएंडएम श्चंद्रासिस घोष, भारती नंदन, सृष्टि समाज के साथ सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शौविक बरुवा अपर महाप्रबंधक ने किया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version