Bhagalpur news नारायणपुर में चार पैक्सों में चुनाव आज, तैयारी पूरी

छह पैक्सों में से चार पैक्स के लिए अध्यक्ष समेत प्रबंध समिति सदस्य उम्मीदवार का चुनाव मंगलवार को होगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 12:02 AM

छह पैक्सों में से चार पैक्स के लिए अध्यक्ष समेत प्रबंध समिति सदस्य उम्मीदवार का चुनाव मंगलवार को होगा. नारायणपुर पैक्स के मवि नवटोलिया, भ्रमरपुर पैक्स के कन्या मवि भ्रमरपुर, नगरपारा दक्षिण के पैक्स गोदाम नगरपारा दक्षिण व बैकुंठपुर पैक्स के पैक्स गोदाम बैकुंठपुर में मतदान केंद्र बनाया गया है. जयपुर चूहर पश्चिम व कसमाबाद पैक्स के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार की सुबह सात बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक मतदान होगा. मतदाताओं को पांच तरह के मतपत्र दिये जायेंगे. मतदाता मतपत्र में उम्मीदवार के नाम के सामने स्वास्तिक चिह्न की मुहर लगायेंगे. बीडीओ ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मतगणना प्रखंड परिसर के शिल्प प्रशिक्षण भवन में मंगलवार की रात होगी.

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना

बिहपुर प्रखंड कार्यालय में सुबह सात बजे चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच समाप्त हुई. रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए चुनाव के बाद देर शाम ट्राइसम भवन में मतगणना प्रारंभ की गयी. मतगणना हरियो पंचायत से प्रारंभ की गयी. प्रखंड के 13 पंचायतों में से 12 पंचायतों में चुनाव हुआ, जिसमें हरियो, विक्रामपुर, औलियाबाद सोनवर्षा, जयरामपुर, मिलकी, बभनगामा, गौरीपुर समेत आठ पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष ने अपनी कुर्सी बरकरार रखी. चार पैक्स बिहपुर, मड़वा, अरसंडीह, झंडापुर में बदलाव देखने को मिला. बिहपुर से युवा प्रत्याशी कुलाण कुमार, मड़वा पश्चिम से मनीष कुमार ने सबसे कम उम्र के प्रत्याशी के साथ सबसे अधिक वोट से जीत हासिल की. झंडापुर से अमरेंद्र कुमार चौधरी, अरसंडीह से संतोष कुमार जीत हासिल की.

सुलतानगंज में पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक

नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व धान खरीद के लिए अधिकृत पैक्स के अध्यक्ष के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक हुई. बीडीओ संजीव कुमार ने कई दिशा-निर्देश दिया. बैठक में बीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि समीक्षा बैठक में विभागीय आदेश धान खरीद को लेकर निर्देशित किया गया. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि खरीद अविलंब शुरू कर दिया जायेगा. खानपुर,करहरिया, कटहरा व नोनसर के पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि धान खरीद शुरू कर कर दी गयी है.बैठक में पैक्स अध्यक्ष व प्रवंधक मौजूद थे.

खून जांच कराने अस्पताल में बच्चों की लगी भीड़

सुलतानगंज प्रखंड में संचालित विद्यालयों के बच्चों का ब्लड ग्रूप जांच सरकारी अस्पताल में करा विद्यालय में रिपोर्ट जमा करने को लेकर अस्पताल में बच्चों की भीड़ लगी रही है. सरकारी विद्यालयों के बच्चे रोज रेफरल अस्पताल में ब्लड ग्रूप जांच कराने काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. अस्पताल में अन्य मरीजों की जांच प्रभावित न हो, इसके लिए 50 से अधिक बच्चों की ब्लड ग्रूप जांच नहीं की जा रही है. सोमवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालय के काफी संख्या में बच्चे ब्लड ग्रूप जांच कराने लैब खुलने के पूर्व पहुंच गये. अस्पताल में 50 बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया.बाकी बच्चों को वापस लौटा दिया गया. बताया गया कि 50 से अधिक सेंपल नहीं लिया जायेगा. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने बताया प्रतिदिन 50 बच्चों का ब्लड ग्रूप जांच कर रिपोर्ट दी जा रही है. अन्य मरीज खासकर गर्भवती की जांच प्रभावित न हो इसलिए बच्चों की संख्या निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version