Loading election data...

कहलगांव के 11 पैक्स में होगा 27 को चुनाव

कहलगांव के 11 पैक्स में होगा 27 को चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 12:23 AM

कहलगांव. कहलगांव के 11 पैक्स में 27 नवम्बर को मतदान कराया जायेगा. बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि कहलगांव प्रखंड के पैक्स जरनीडीह, जानमोहम्मदपुर, कैरिया, लगमा, महेशामुंडा, ओगरी, पक्कीसराय, चन्नो, मथरापुर और मोहनपुर गौघटटा पैक्स में चुनाव कराया जायेगा. उन्होंने यह बताया कि बाकी 17 पैक्स का टर्म पूरा नहीं हुआ है. कहलगांव प्रखंड में कुल 28 पैक्स हैं.

सीएस ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षणसुलतानगंज. रेफरल अस्पताल सुलतानगंज का बुधवार को सीएस डॉ अशोक प्रसाद ने निरीक्षण किया. सीएस ने उपस्थिति पंजी सहित कई पंजी को देख जानकारी ली. ओपीडी में दवा की उपलब्धता, प्रसव कक्ष, एक्स-रे रूम सहित अस्पताल में उपलब्ध सुविधा का निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर के अलावा लेबर रूम, एक्स-रे रूम, अल्ट्रासोनोग्राफी, लैब में 27 तरह की जांच हो रही है या नहीं जानकारी ली. क्षय रोग कक्ष पहुंच जांच को लेकर पूछताछ की. सीएस ने कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई पहली प्राथमिकता है. स्वच्छता को बनाये रखे. प्रबंधक व चिकित्सक को मरीजों के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया. परिवार नियोजन परामर्श व एएनसी में कार्यरत कर्मी से पूछताछ कर महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल को कई दिशा-निर्देश दिया. मौके पर सभी डॉक्टर व कर्मी मौजूद थे.

शराब के नशा में बहन से मारपीट, गिरफ्तार

सुलतानगंज. शराब के नशा में एक भाई ने बहन से मारपीट की. पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले गयी.डॉक्टर के नशा की पुष्टि करने के बाद शराबी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. पीटीसी महेश प्रसाद की लिखित शिकायत पर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

बिजली चोरी का सात पर केस दर्ज

सुलतानगंज. प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत ऊर्जा चोरी कर उपयोग करने वाले पर केस दर्ज कराया गया है. विभाग के ग्रामीण जेई मंजय कुमार ने चार व शहरी जेई अरविंद कुमार ने तीन के विरुद्ध थाना में केस दर्ज कराया है. शिवनंदनपुर के सुबोध साह ने घर से नकदी व सोने के जेवरात चोरी का मामला थाना में दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version