सुलतानगंज में विद्युत शवदाह गृह निर्माण, नही हुआ स्थल चयन
विद्युत शवदाह गृह निर्माण को लेकर स्थल चयन डीएम के निर्देश के तीन माह बाद भी नही हुआ है, जिससे काम रुका है.
सुलतानगंज. सुलतानगंज के मुक्तिधाम के समीप विद्युत शवदाह गृह निर्माण को लेकर स्थल चयन डीएम के निर्देश के तीन माह बाद भी नही हुआ है, जिससे काम रुका है. नप ने बुडको को निर्माण को लेकर राशि स्थानांतरित कर दी है. बावजूद स्थल चयन नहीं होने से काम प्रभावित हो रहा है.
नप ईओ ने सीओ को फिर भेजा स्मार पत्र
नगर परिषद कार्यालय ने स्थल चयन को लेकर स्मार पत्र फिर बुधवार को भेजा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि विगत 13 फरवरी 2024 को डीएम के निरीक्षण के दौरान विद्युत शवदाह गृह के स्थल चयन आगे करने का निर्देश दिया था. नप कार्यालय से 17 फरवरी को सीओ को स्थल चयन को लेकर पत्र भेजा गया था.बुडको के एसडीओ व टीम ने लिया जायजा
बुधवार को बुडको के एसडीओ नारायण दुबे अपनी टीम के साथ विद्युत शवदाह गृह निर्माण स्थल का निरीक्षण कर नगर परिषद कार्यालय में विचार विमर्श किया. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि पारंपरिक शवदाह गृह निर्माण के ठीक पीछे विद्युत शवदाह गृह निर्माण पर डीएम ने रोक लगा दी थी. आगे स्थल चयन कर निर्माण करने का निर्देश दिया था. इसके बाद स्थल चयन अब तक नहीं होने से नगर परिषद के जेई शांतनु कुमार और बुडको की टीम ने स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि स्मार पत्र सीओ को दिया गया है. जल्द ही जगह चिह्नित होने के बाद निर्माण कार्य तेजी से कराया जायेगा. मुख्य पार्षद ने बताया कि सीओ ने आश्वासन दिया है कि उस जगह के आगे भी बिहार सरकार की जमीन है. सीमांकन कर जल्द स्थल चयन कर बुडको को दे दिया जायेगा, ताकि विद्युत शवदाह गृह निर्माण तेजी से किया जा सके.जिप ने एसपी को आवेदन दे अवैध वसूली करने का लगाया आरोप
नवगछिया इस्माइलपुर के जिला परिषद विपिन मंडल ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा को आवेदन देकर नवगछिया स्टेशन रोड, हनुमान मंदिर के पास और एनएच-31 पर अवैध रूप से फर्जी रसीद छपवा कर वसूली करने का आरोप लगाया है. जिप के आवेदन के अनुसार पूर्व में इस कार्य की निविदा जिला परिषद भागलपुर से निकाली गयी थी, जो मार्च 2024 तक ही थी. एक अप्रैल 2024 से विभागीय स्तर पर अरविंद झा को करना था, लेकिन उन्होंने बताया कि नवगछिया से एक रुपये भी वसूल नहीं की गयी है. 29 मई को दोपहर साढ़े 11 बजे टोटो से केबिन के पास जा रहा था. टोटो पर दो ड्राम था. हनुमान मंदिर मिल टोला के पास फूला यादव ने टोटो रोक कर पैसे की मांग की. मैने पूछा कि किस बात के पैसे, तो कोई जवाब नहीं दे पाया. आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है