स्मार्ट मीटर ने दिया झटका! मीटर लगते ही आया 64 लाख रुपए का बिल, महिला ने लगाई गुहार

भागलपुर में एक महिला ने अपना पुराना मीटर बदलवा कर स्मार्ट मीटर लगवाया. लेकिन मीटर लगने के अगले दिन ही उसका 64 लाख का बिजली बिल आ गया.

By Anand Shekhar | July 1, 2024 6:19 PM
an image

Smart Meter: भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के योगी वीर स्थित मान्या ट्रेडर्स के लिए पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाना उस समय मुसीबत बन गया, जब मीटर लगने के अगले ही दिन 64 लाख रुपये का बिल आ गया. इससे परेशान होकर उपभोक्ता ने मीटर रीडर को इसकी जानकारी दी, लेकिन जब उसे कोई उचित जवाब नहीं मिला तो उसने विभाग को आवेदन देकर मामले में सुनवाई की अपील की है.

28 जून को बदलवाया था मीटर

मान्या ट्रेडर्स की प्रोपराइटर नेहा कुमारी ने बताया कि उसने 28 जून को अपना पुराना हटा कर नया स्मार्ट मीटर लगवाया. उसके अगले हीं दिन मीटर चालू होने के बाद करीब 64 लाख रुपये का बिल आ गया. यह देख महिला परेशान हो गयी. उन्होंने जब इसकी जानकारी संबंधित मीटर रीडिंग कर्मी को दी, तो उसने कहा कि पांच दिनों तक कुछ नहीं हो पाएगा. इसके बाद परेशान होकर विभाग में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में कनीय अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर की जांच कर उसकी गड़बड़ी दूर की जायेगी.

स्मार्ट मीटर को लेकर पहले भी आई है शिकायत

यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी बिजली उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. कई उपभोक्ता स्मार्ट मीटर की वजह से डबल बिजली बिल आने की शिकायत कर चुके हैं. इससे पहले मुजफ्फरपुर के मुस्तफागंज बाजार पर नाई की दुकान चलाने वाले विनय कुमार को बिजली विभाग ने 27 लाख रुपये का बिजली बिल भेजा था. विभाग के इस कारनामे से विनय का परिवार सदमे में है. उसने तीन दिन पहले विभागीय अधिकारियों को आवेदन देकर स्थिति से अवगत करा दिया है. साथ ही स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी होने की शिकायत की है.

Also Read: पटना के स्लम एरिया में अचानक पहुंचे ACS एस सिद्धार्थ, बच्चों से पूछा स्कूल क्यों नहीं गए, अभिभावकों को भी लगाई फटकार

मुजफ्फरपुर में नाई को आया 27 लाख का बिल

नाई का सैलून मुस्तफागंज बाजार में है. उसका बिल हर महीने 200 से 500 रुपये के बीच आता है. विभाग के पास उसका 3112 रुपये 89 पैसे बकाया है. इसके बावजूद 27 लाख 10 हजार 618 रुपये का बिल भेजा गया है.

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह दुकान में एक-दो बल्ब और एक पंखा चलाता है. इसके बावजूद इतना अधिक बिल क्यों आ रहा है, यह समझ में नहीं आ रहा है. जब बिल आया तो सबसे पहले जेई से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि रामदयालु जाकर शिकायत करो. 27 जून को रामदयालु में शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. ऐसे में दुकान में बिजली नहीं है. इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से कारोबार पर असर पड़ रहा है.

Exit mobile version