ब्रेकडाउन, केबल में फॉल्ट, शटडाउन और फेज उड़ने की समस्या से मुश्किल में बीता लोगों का संडेवरीय संवाददाता, भागलपुर
शहर भर में सबसे ज्यादा बिजली कट भीखनपुर और आसपास इलाके में हुई. ब्रेकडाउन, केबल में फॉल्ट, शटडाउन और फेज उड़ने की समस्या पूरे दिन बनी रही. शाम के बाद बिजली मिलने की लोगों ने उम्मीद की थी मगर, बिजली विभाग के रवैये की वजह से रात 10 बजे तक आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी. बिजली कट से लोगों परेशान रहे. इसके अलावा रविवार सुबह से दोपहर तक इशाकचक, त्रिमूर्ति चौक, बरहपुरा समेत कई इलाकों में बिजली कटौती रही. शाम को शुरू आपूर्ति के बाद भी आंखमिचौनी का सिलसिला जारी रहा. ये समस्या हर दिन की है. गर्मी की शुरुआत से ही बिजली कटौती की बढ़ती समस्या से लोग त्रस्त है. वहीं, गर्मी के इस मौसम में बिजली बंद कर कवर्ड वायर लगाने के काम से तो लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. वहीं, काम कम और बहानेबाजी ज्यादा हो रही है. जिस इलाके में बिजली काटी जारी है, वहां काम दो-तीन कामगारों से कराने के कारण एक दिन में पूरी नहीं हो रही है और काम पूरा करने के लिए उस इलाके की बिजली बार-बार काटी जा रही है. यह शहरवासियों के लिए कष्टदायी हो गया है. वैसे यह काम ठंड के मौसम कराता, तो तेजी से होते दिखाई देता और गर्मी में लोगों को राहत मिलती.बैंक कॉलेनी : पोल में उलझे तार में लगी आग, बिजली ठपरविवार देर शाम करीब 7.15 बजे बैंक कॉलोनी में पोल में उलझे तारों में आग लग गयी. इससे बिजली ठप हो गयी है. सूचना मिलने के घंटे भर बाद लाइनमैन पहुंची, तो आपूर्ति बहाल हो सकी. इस बीच लोगों को परेशन रहना पड़ा.
इशाकचक थाना रोड में वोल्टेज उतार-चढ़ाव से परेशान रहे लोग
इशाकचक थाना रोड में पूरे दिन लो वोल्टेज और इसमें उतार-चढ़ाव की समस्या रही. इससे लोग परेशान रहे. लोगों की इसकी शिकायत भी की, लेकिन, देर रात तक राहत नहीं मिली. यह बता दिया गया कि अभी 11 हजार की जगह 9 हजार वोल्टेज बिजली ट्रांसफॉर्मर को मिल रही है. इस कारण वोल्टेज कम मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है