बीच रोड पर खड़ा बिजली व टेलीफोन का पोल ठोकर से कार पर गिरा, टला बड़ा हादसा
कार पर गिरा बिजली का पोल, टला हादसा
प्रभात खबर ने 7 माह पूर्व किया था आगाह, न जिला प्रशासन, न निगम और न ही बिजली विभाग ने की कार्रवाई
संवाददाता, भागलपुरमुख्यमंत्री के रोड शो से कुछ ही घंटे पहले शहर में एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया. घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क की है. जहां थाना से चंद कदम पर बीच सड़क पर खड़े बिजली व टेलीफोन के पोल में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. बिजली का पोल जोकि सीमेंट का था वह पास ही खड़ी एक लग्जरी कार पर जा गिरा. जिसकी वजह से कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ मिनट पहले ही कार वहां पहुंची थी, जिससे कार चालक सहित उस पर सवार लोग उससे उतरे थे. लोगों का कहना था कि घटना की वजह से बड़ा हादसा टल गया है. इधर पोल में ठोकर मारने वाला वाहन को चालक लेकर फरार हो गया. बता दें कि विगत 13 सितंबर को प्रभात खबर ने ””स्मार्ट सिटी की सबसे सुंदर सड़क पर धब्बा..”” शीर्षक से खबर प्रकाशित कर प्रशासन व संबंधित विभागों को आगाह किया था. जिसमें तिलकामांझी से जीरोमाइल चौक के बीच 2.3 किमी लंबी सड़क पर बीच सड़क पर कुल 16 पोल-खंभे मौजूद हैं. और इसकी वजह से किसी भी तरह की बड़ी घटना घट सकती है. बता दें कि कुछ ऐसा ही हाल मायागंज अस्पताल चौक से लेकर बड़ी खंजरपुर दुर्गा स्थान तक का है. सड़क को बेहद खूबसूरत बनाया गया. पर उस पर मौजूद पोल खंभों को हटवाने के बजाय बीच सड़क पर ही उसे छोड़ सड़क की ढलाई कर दी गयी.