12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञापन:बिजली विभाग केअधिकारी के सहयोग से सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप

विज्ञापन: बिजली विभाग के अधिकारी के सहयोग से सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप

सूजागंज बाजार में बिना विचार विमर्श किये ही पुराने खंभों से 15-20 मीटर की दूरी पर बिजली के नये पोल को लेकर देवयोग कंसल्टेंट्स के संस्थापक प्रतीक झुनझुनवाला ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है. इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को ई-मेल के माध्यम से शिकायत की है. डीएम से मिल कर इस संबंध में आवेदन देने की बात कही. ई-मेल के माध्यम से भेजे गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि सूजागंज बाजार में बिना किसी उचित योजना के बिजली विभाग मनमाने तरीके से कार्य कर रहा है. स्थानीय लोगों और दुकानदारों से बिना विचार विमर्श किये ही उनके घर और दुकानों के सामने रातों रात बिजली के पोल को लगा रहा है. कुछ जगहों पर लगाये गये पोल की दूरी महज 15-20 फीट ही है. जबकि उचित मापदंड कम से कम दो पोल के बीच दूरी का 50 फीट होना चाहिए. इधर उनकी ओर से चुनाव रोड शो के दौरान काटे गये बिजली के तारों और लोगों को घंटों तक बिजली और पानी से वंचित किये जाने को लेकर भेजे गये मेल पर संज्ञान लिया गया है. भेजे गये मेल पर चुनाव आयोग सहित बिजली विभाग की ओर से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों व पदाधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उनकी ओर से लगातार किये जा रहे पत्राचार को अब उन्होंने तार अभियान नामक हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा है. इसमें अधिवक्ताओं सहित शहर के अब तक दो सौ से भी अधिक लोगों ने प्रत्येक आवेदन पर हस्ताक्षर किया है. उक्त सभी हस्ताक्षरित आवेदनों को एक-एक कर उनकी ओर से संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें