22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी शहर : चार घंटे की खराबी के बाद मिली बिजली आवंटन में कमी से रही ठप

पूर्वी शहर में बिजली की आपूर्ति बेपटरी है. उमस भरी गर्मी में लाइन में खराबी और आपूर्ति में कटौती उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गयी है.

उमस भरी गर्मी में पूर्वी शहर को नहीं मिल रही बिजली

वरीय संवाददाता, भागलपुर

पूर्वी शहर में बिजली की आपूर्ति बेपटरी है. उमस भरी गर्मी में लाइन में खराबी और आपूर्ति में कटौती उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गयी है. तमाम निर्देशों के बावजूद जिम्मेदारों की ओर से पसीना सूखने तक की बिजली लगातार नहीं मिल रही है. अंधाधुंध बिजली कटौती के कारण जीरोमाइल से लेकर मायागंज तक के लोग नाराज हैं. उनका गुस्सा कभी भी फूट सकता है. दरअसल, दिन के करीब तीन बजे बरारी, सेंट्रल जेल, मेडिकल कॉलेज एवं मायागंज उपकेंद्र को जाने वाली 33 हजार वोल्ट की लाइन में खराबी आने से ब्रेकडाउन हो गया. सूचना मिलने के बाद भी त्वरित कार्रवाई नहीं हो सकी. इस कारण शाम करीब सात बजे तक बिजली चालू नहीं हो सकी. विडंबना यह रही है कि चार घंटे बाद लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल करायी गयी, तो एसएलडीसी से आवंटन में 30 मेटावाट की कटौती कर दी गयी और इसका सीधा असर दूसरी जगहों से ज्यादा पूर्वी शहर की आपूर्ति पर पड़ा. उक्त पावर सब स्टेशनों के फीडरों को लोड शेडिंग पर रख दिया गया. इस तरह से पूर्वी शहर को छह घंटे से भी ज्यादा देर तक बिजली ठप रही.

लंबी कटौती के बाद दर्जनों जगहों पर ट्रांसफॉर्मर के उड़े फेज

लंबी कटौती के बाद भी बिजली चालू होने फायदा लोगों को नहीं मिल सका. दरअसल, लाइन चालू होने पर ओवर लोड की समस्या रही और इसके चलते दर्जनों ट्रांसफॉर्मर को फेज उड़ गया था. शिकायत के घंटों बाद कई इलाकों में फेज नहीं बन सका. इस तरह से लोगों को परेशान रहना पड़ा. सबसे ज्यादा मुसीबत पीने का पानी को लेकर हुई.

30 मेगावाट कम मिली बिजली

फुल लोड 80 मेगावाट की जगह 50 मेगावाट बिजली मिलने से पूरा शहर एक साथ रोशन नहीं हो सका. पूरे शहर में लोड शेडिंग की स्थित उत्पन्न हो गयी. एक फीडर चालू रहा, तो दूसरा बंद. इस तरह से रोटेशन पर मिलने वाली बिजली किसी काम की नहीं रही. वहीं, थोड़ी देर के लिए मिलने वाली बिजली भी सही से इसलिए नहीं मिल सकी कि लाइन में बार-बार खराबी आ जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें