टीएनबी कॉलेज में 19 दिनों के बाद बुधवार को बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. बिजली कनेक्शन प्राचार्य और बिजली कंपनी के अधिकारियों के बीच समझौते के बाद जोड़ा गया. बता दें कि 19 मार्च को लाखों रुपये बिल बकाया बताकर बिजली कंपनी ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन का कनेक्शन काट दिया था. दूसरी ओर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा था कि बिजली के बिल में कई प्रकार की गड़बड़ी है. बिल छात्रावास बनने के पहले से ही दिया गया था. इस बाबत सोमवार को बिजली कंपनी की कमेटी व कॉलेज कमेटी की बैठक कॉलेज में हुई. इसमें प्रभारी प्राचार्य ने बिजली बिल में गड़बड़ी की जानकारी बिजली कंपनी के पदाधिकारियों को दी. प्राचार्य ने कहा कि बिजली बिल में सुधार करने का बिजली कंपनी की ओर से आश्वासन दिया गया. उन्होंने ने कहा कि बिजली बिल में सुधार के बाद बकाया बिल का भुगतान कर दिया जायेगा.
TNB College में 19 दिनों के बाद बिजली आपूर्ति बहाल
टीएनबी कॉलेज में 19 दिनों के बाद बुधवार को बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement