भीषण गर्मी में बिजली की ट्रिपिंग बनी मुसीबत

लगातार 24 घंटे बिजली की आपूर्ति में ओवरलोड लाइनें और ट्रिपिंग सबसे बड़ी बाधा बन रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:30 PM

दक्षिणी शहर के रामनगर कॉलोनी में टूटकर गिरा तार, ढाई घंटे ठप रही बिजली वरीय संवाददाता, भागलपुर लगातार 24 घंटे बिजली की आपूर्ति में ओवरलोड लाइनें और ट्रिपिंग सबसे बड़ी बाधा बन रही है. मध्य व दक्षिणी शहर के उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति सबसे ज्यादा प्रभावित है. दिनभर बिजली आती-जाती रही. इंजीनियर भी सटीक जवाब नहीं दे रहे हैं. लोकल फाॅल्ट के चलते लोग परेशान हैं. इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है. दरअसल, तापमान बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ गई है. इसके चलते लाइनें भी जवाब देने लगी हैं. रविवार काे दोपहर में रामनगर कॉलोनी में हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया. इसके साथ अलीगंज पावर सब स्टेशन-2 का विक्रमशिला फीडर ब्रेकडाउन हो गया और ढाई घंटे बिजली ठप रह गयी. यह ओवरलोड होने के कारण तार टूटने की बात बतायी गयी. वहीं, ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गयी. इसे सही करने में जिम्मेदार रुचि नहीं दिखा पा रहे हैं. लाइन का मेंटेनेंस नहीं आया काम, गर्मी से बेहाल हो रहे हैं लोग शहर में कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी ओवरलोड के नाम पर और कभी बारिश होते ही बिजली कटौती की स्थिति बन जाती है. ऐसे में बिजली नहीं रहने से लोग उमस, गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. इस तरह के हालात रोज दिन में कई बार बन रहे हैं. दिन तो किसी तरह कट जाता है पर अक्सर रातें तो लोगों को मच्छरों की भरमार के कारण जाग कर गुजारनी पड़ रही है. ट्रांसफॉर्मर से फेज उड़ने की समस्या अधिक वर्तमान समय में सबसे अधिक समस्या ट्रांसफॉर्मर से फेज उड़ने, फीडरों के शटडाउन रहने से हो रही है. रविवार को खलीफाबाग, कोतवाली चौक, खरमनचक, भीखनपुर, मिरजानहाट रोड सहित कई जगहों के ट्रांसफॉर्मर का फेज उड़ गया और इससे उस फेज के घरों को बिजली नहीं मिलने लगी. फेज बनने में भी देरी हुई, जिससे लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version