15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंध टूटा, तो कार्यपालक अभियंता की खैर नहीं

कोसी बराज से 6.17 लाख व गंडक बराज से 5.01 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से कोसी नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी से जल प्रलय की संभावना प्रबल हो गयी है

कोसी बराज से 6.17 लाख व गंडक बराज से 5.01 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से कोसी नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी से जल प्रलय की संभावना प्रबल हो गयी है. कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि व संभावित बाढ़ के खतरे के मद्देनजर रविवार को डीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी चोरहर पहुंच कर संभावित बाढ़ के खतरे का मुआयना किया. उन्होंने कोसी नदी के उत्तर चोरहर-भवनपुरा पुल से चोरहर गांव तक करीब 500 मीटर पैदल चल कोसी किनारे निर्मित जर्जर तटबंध का निरीक्षण किया. जर्जर तटबंध की स्थिति को देख डीएम जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता पर बिफर पड़े. उन्होंने जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को जमकर फटकार लगायी व स्पष्ट शब्दों में कहा कि तटबंध की स्थिति ठीक नहीं है. अगर टूटा, तो आपकी खैर नहीं है. उन्होंने कहा कि कोसी पल-पल में अपना रूप बदलते रहती है. युद्ध स्तर पर काम कराएं और हर हाल में तटबंध को सुरक्षित बनाएं. अन्यथा अगर तटबंध टूटा, तो पूरी टीम बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि तटबंध की स्थिति इतनी खराब रहने के बावजूद महज 15 से 20 मजदूरों से काम करा रहे हो यह महज खानापूर्ति है. कम से कम सौ मजदूरों को कटाव निरोधी कार्य पर लगाओ और तटबंध को बचाने के लिए जो भी करना पड़े करो. उन्होंने मौजूद नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, खरीक सीओ अनिल भूषण, बीडीओ राजीव रंजन कुमार व जलसंसाधन विभाग के अफसरों को कहा कि कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे कभी भी स्थिति विकराल हो सकती है. सुरक्षा के मद्देनजर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सजग करने की जरूरत है. संभावित बाढ़ के खतरे के प्रति जागरूक करें और आवश्यकतानुसार जिस जगह पर विशेष खतरा है, वहां कोसी किनारे रह रहे लोगों को घर खाली कर ऊंचे व सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया. अभियंताओं को तटबंध पर हो रहे बचाव कार्य की विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया और पल-पल की स्थिति से अपडेट कराने को कहा. कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही पर कार्रवाई तय है. मौके पर एसडीपीओ ओमप्रकाश, बीपीआरओ नागेश्वर प्रसाद, पीएचसी प्रभारी डाॅ सुजीत कुमार, मैनेजर मधुकांत झा, खरीक थाना के गश्ती पदाधिकारी शकील अहमद खां मौजूद थे. डीएम आने की खबर पर शुरू हुआ तटबंध मरम्मत कार्य : शासन-प्रशासन के लगातार हिदायत के बाद भी कल तक कोसी नदी के तटबंध की स्थिति ठीक नहीं इसके बावजूद मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ था. रविवार को जैसे ही जानकारी मिली कि आज डीएम आ रहे हैं, तो जलसंसाधन विभाग के अफसरों ने आनन-फानन में तटबंध पर मरम्मत कार्य शुरू कराया. जलसंसाधन विभाग के अफसर डीएम को संतुष्ट करने में सफल नहीं रहे. डीएम ने कार्य की गति और मजदूरों की संख्या पर कड़ी नाराजगी जतायी व व्यवस्था में सुधार कराने का सख्त निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें