12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज के अरकान व इबादत पर दिया जोर

जिला से हज यात्रा पर जा रहे आजमीने-हज के लिए रविवार को भीखनपुर स्थित विवाह भवन में प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया. ट्रेनिंग कैंप में तजुर्बेकार लोगों ने हज के दौरान पेश आने वाली दिक्कतें व हज के अरकान के बारे में विस्तार से बताया.

जिला से हज यात्रा पर जा रहे आजमीने-हज के लिए रविवार को भीखनपुर स्थित विवाह भवन में प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया. ट्रेनिंग कैंप में तजुर्बेकार लोगों ने हज के दौरान पेश आने वाली दिक्कतें व हज के अरकान के बारे में विस्तार से बताया. सेहत संबंधित टिप्स भी दिये. मोजाहिदपुर, हुसैनाबाद, चंपानगर, बरहपुरा, भीखनपुर, सन्हौला आदि जगहों से लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. मौलाना अता उर रहमान ने हज से जुड़े विभिन्न अरकानों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने एहराम पहनने के बारे में जानकारी दी. ज्यादा से ज्यादा इबादत करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मदीना व मक्का में अदब व एहतराम के साथ हज के अरकान काे पूरा करे. मुफ्ती इलियास अंसारी ने उमरा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. हज कार्यकर्ता हाजी उमर फारूक ने हज से जुड़ी तकनीकी चीजों के बारे में जानकारी दी.

हज यात्रा पर पहली बार जा रहे कसवा चंपानगर के फिरोज आलम, इरफान, मो वहाउद्दीन, मो आदिल, मो बदररूउद्दीन, रिजवान खान, फुरकान अंसारी ने कहा कि नसीब वालों को हज यात्रा पर जाने का मौका मिलता है. अल्लाह की रहमत है. हज यात्रा पर जा रहे हैं. जिला से इस बार करीब 165 लोग हज यात्रा पर जा रहे हैं. हाजी उमर फारूक ने बताया कि 28 अप्रैल को जामा मस्जिद चंपानगर में ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जायेगा. हाजी हबीब मुरशिद खां ने संचालन व संयोजक हाजी मो जावेद ने स्वागत किया. हाफिज नूर मोहम्मद, बिलाल, दाऊद अली अजीज, एहसानुल हक आजमी, मो महमूद, मंजर आलम, अयूब जलाल मिंटू आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें