17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन में गड़बड़ी के आरोप में कर्मचारी का तबादला

टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग में नामांकन की गड़बड़ी के आरोप में कर्मचारी पराग प्रभाकर पीजी मानव शास्त्र विभाग में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसे लेकर रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने अधिसूचना जारी की है

टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग में नामांकन की गड़बड़ी के आरोप में कर्मचारी पराग प्रभाकर पीजी मानव शास्त्र विभाग में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसे लेकर रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने अधिसूचना जारी की है. दरअसल, विवि में पीजी सत्र 2023-25 के तहत नामांकन की प्रक्रिया के दौरान कुछ छात्र-छात्राओं ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था. इसे लेकर छात्रों ने वीसी से लिखित शिकायत की थी. सीनेट की बैठक में भी कुछ सदस्यों ने मामले को उठाया था. इसके बाद विवि स्तर से जांच कमेटी बनायी गयी थी. कमेटी ने पूरे मामले में जांच करने के बाद विवि प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी थी. विवि प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कर्मचारी पराग प्रभाकर को मानवशास्त्र विभाग में प्रतिनियुक्त किया है. साथ ही निर्देश दिया है कि अविलंब प्रतिनियुक्त स्थान पर योगदान के बाद इसकी जानकारी विवि प्रशासन को उपलब्ध कराये. उधर, पीजी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी के प्रतिनियुक्त किये जाने के बाद विभाग में एक भी कर्मचारी कार्यालय के काम के लिए नहीं है. ऐसे में विभाग का जरूरी काम भी नहीं हो पा रहा है. —————————— उर्दू इंटर स्तरीय विद्यालय की प्राचार्य बनीं डॉ जीनत असानंदपुर स्थित उर्दू इंटर स्तरीय विद्यालय की प्राचार्य डॉ जीनत परवीन बनी हैं. डॉ जीनत इसी स्कूल की छात्रा भी रह चुकी हैं. साेमवार को प्राचार्य पद पर योगदान देते हुए कहा कि काफी खुशी की बात है कि इसी स्कूल से मैट्रिक पास की थी. इसी स्कूल में प्राचार्य बने हैं. डॉ जीनत ने कहा कि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. बेहतर पठन-पाठन हो. शैक्षणिक माहौल बनाया जायेगा. स्कूल परिवार की तरह है. सभी शिक्षक व कर्मचारियों के सहयोग से स्कूल के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा. डॉ जीनत ने टीएमबीयू से इतिहास विषय में पीएचडी व दरभंगा से बीएड की पढ़ाई की है. उधर, स्कूल कमेटी के सचिव मो इबरार हुसैन उर्फ बेला, अध्यक्ष डॉ रिजवान उल्लाह, एमइसी के अध्यक्ष मो इस्लाम, महासचिव प्रो फारूक अली, उपाध्यक्ष सैयद अफजल अहमद, संयुक्त सचिव मो आरीफ अली, एमएम डिग्री काॅलेज के सचिव मुकर्रम खान, डॉ रवि शंकर आदि ने प्राचार्य बनने पर डॉ जीनत को बधाई दी है. ————————————– एसएम कॉलेज में छात्राओं को दिया गया फेयरवेल एसएम कॉलेज में सोमवार को हिंदी विभाग के पार्ट थ्री की छात्राओं को जूनियर छात्राओं ने फेयरवेल दिया. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्राओं के लिए विदाई का बेला काफी यादगार व संस्मरण वाला रहता है. स्नातक के बाद छात्राएं पीजी, बीएड, पत्रकारिता सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकती हैं. कठिन परिश्रम और सकारात्मक प्रयास से सफलता हासिल की जा सकती है. विभाग की हेड डाॅ आशा ओझा ने कहा कि विभाग की छात्राएं अनुशासित व टैलेंटेड हैं. हिंदी विषय में करियर की भी अपार संभावनाएं हैं. इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी. डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि हिंदी सर्वाधिक लोकप्रिय व जनप्रिय भाषा है. यह जनमानस की भाषा है. हिंदी देश और दुनिया में बोली जाने वाली भाषा है. इससे पहले छात्रा संजना, अर्चना, नेहा, सलोनी व प्राची ने स्वागत गीत प्रस्तुत की. रितिका,आकृति, प्राची कश्यप व मनीषा ने नृत्य की प्रस्तुति दी. जबकि सलोनी भारती ने भाषण दी. संचालन कल्याणी कुमारी व दीपा भारती ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें