28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU में तनातनी, कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार को पीटा, हड़ताल का किया ऐलान

वेतन भुगतान को लेकर TMBU कर्मचारी और रजिस्ट्रार एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. रजिस्ट्रार ने कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट के आरोपों को झूठा बताते हुए कर्मचारियों ने बुधवार से हड़ताल का ऐलान कर दिया है.

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) में रजिस्ट्रार और कर्मचारी एक बार फिर से आमने-सामने हो गये हैं. वेतन भुगतान को लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र की पिटाई कर दी. इस दौरान रजिस्ट्रार के टेबल पर रखे सामान और मोबाइल को इधर-उधर फेंक दिया, जिस कारण घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा.

वेतन को लेकर हुआ तनाव

मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारियों का अक्टूबर महीने का वेतन भुगतान होना बाकी है, लेकिन दीपावली और छठ पूजा को लेकर विश्वविद्यालय में अवकाश के कारण वाउचर पर रजिस्ट्रार ने हस्ताक्षर नहीं किया था. सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने के बाद मंगलवार को कर्मचारी रजिस्ट्रार से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और वेतन भुगतान को लेकर वार्ता की. इस दौरान कर्मचारियों ने वाउचर पर हस्ताक्षर कर कोषागार भेजने के लिए कहा तो कहासुनी हो गयी. इसके बाद कर्मचारी उग्र हो गये और हंगामा करने के साथ पिटाई कर दी.

कर्मचारियों ने उनकी पिटाई की, स्थिति समझ के बाहर: रजिस्ट्रार

रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने कहा कि वेतन को लेकर कर्मचारियों ने पिटाई करने के साथ कार्यालय में रखे सामान और फाइल को फेंक दिया. उन्होंने कहा कि मेरे साथ बहुत बुरा हो रहा है. स्थिति समझ में नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नियम के तहत अक्टूबर का भुगतान किया जाना था, लेकिन कर्मचारी गलत तरीके से वेतन भुगतान करने की मांग कर रहे थे. जब नियमानुसार वेतन भुगतान करने की बात कही गयी तो उन लोगों ने मारपीट की. रजिस्ट्रार ने कहा कि मामले से कुलपति को अवगत करा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Road Accident: पटना में ट्रैक्टर ने तीन स्कूली छात्राओं को मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

रजिस्ट्रार की पिटाई का आरोप निराधार : कर्मचारी संघ

विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के महासचिव रंजीत कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रार की पिटाई नहीं की गयी है. लगाये जा रहे आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी वेतन भुगतान के लिए मिलने गये थे, लेकिन वो सबकी बातों को अनसुना कर रहे थे. इसी बात को लेकर कर्मचारी नाराज हो गये और टेबल पर हाथ पिटने लगे. रंजीत कुमार ने कहा कि दीपावली और छठ पूजा को लेकर विश्वविद्यालय से एडवांस सैलरी का भी भुगतान नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा उन लोगों के वेतन भुगतान को लेकर स्पष्ट आदेश दिया जा चुका है. बुधवार से विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारी नेता ने कहा कि अक्टूबर का पेंशन का भुगतान कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जमुई में हाई अलर्ट, DGP और मुख्य सचिव ने लिया सुरक्षा का जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें