टीएमबीयू में काम पर लौटे कर्मचारी

टीएमबीयू में पांच सूत्री मांगों को लेकर विवि कर्मचारी संघ के बैनर तले 20 व 21 अगस्त को कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:47 PM

टीएमबीयू में पांच सूत्री मांगों को लेकर विवि कर्मचारी संघ के बैनर तले 20 व 21 अगस्त को कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे. कुलपति से वार्ता के बाद सभी कर्मचारी गुरुवार को विवि में काम पर लौट आये और सामान्य दिनों की तरह कामकाज हुआ. उधर, कर्मचारी संघ के महासचिव रंजीत कुमार ने कहा कि कुलपति से वार्ता होने के बाद उनलोगों ने तत्काल प्रभाव से हड़ताल वापस ले लिया था. गुरुवार को विवि, संबंधित सभी इकाई के कर्मचारियों ने सामान्य रूप से काम किया. उनकी मांगों पर विवि में काम शुरू हो गया है. इसे लेकर संघ के अधिकारी निगरानी भी कर रहे हैं. —————————— कृषि विवि सबौर के छात्र-छात्राएं अखिल भारतीय शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के छात्र-छात्राएं अखिल भारतीय शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए गुरुवार को रवाना हुए. इसमें विवि के अंतर्गत छह कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हे. कुल 181 छात्र, 121 छात्राएं, छह सहायक प्राध्यापक व छह सहायक प्राध्यापिका शामिल है. जबकि बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के 32 छात्र एवं 22 छात्राएं और एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका है. शैक्षणिक परिभ्रमण के छात्र-छात्राएं हैदराबाद, चेन्नई, रामेश्वर, ऊटी, मैसूर, बैंगलुरू, सिकंदराबाद आदि जगहों का परिभ्रमण करेंगे. विवि के कुलपति डाॅ डीआर सिंह ने सभी छात्र-छात्राएं को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना किया. मौके पर निदेशक छात्र-कल्याण डाॅ जेएन श्रीवास्तव, डाॅ एके साह, डाॅ एसएन राय, पवन कुमार आदि मौजूद थे. ———————– आईआईटी व जेईई की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट अब दो सितंबर को जिले के 179 आईसीटी लैब में शुक्रवार को स्कूली बच्चों के आईआईटी व जेईई की तैयारी के लिए होने वाला मॉक टेस्ट फिर से आगे बढ़ गया है. अब दो सितंबर को आयोजित किया जायेगा. पूर्व में भी मॉक टेस्ट की तिथि विस्तारित किया गया था. इस बाबत बिहार शिक्षा परियोजना के जिला एमआईएस प्रभारी मनोज शाही ने बताया कि 179 आईसीटी लैब में बुधवार को स्कूली बच्चों के लिए नीट की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भागलपुर जिले के 85 फीसदी स्कूलों में मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया था. जबकि गुरुवार को शेष 15 फीसदी स्कूलों में नीट की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन कराया गया. जबकि आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए होने वाला मॉक टेस्ट अब दो सितंबर को आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version