बिना बंदोबस्ती के विवि की जमीन उपयोग होने पर कर्मचारी तलब
टीएमबीयू की जमीन पर बिना बंदोबस्ती के कुछ लोगों द्वारा उपयोग किये जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर संबंधित विभाग के कर्मचारी को तलब किया गया है
टीएमबीयू की जमीन पर बिना बंदोबस्ती के कुछ लोगों द्वारा उपयोग किये जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर संबंधित विभाग के कर्मचारी को तलब किया गया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सोमवार को मारवाड़ी कॉलेज के पीछे विवि बाल निकेतन के नजदीक पांच एकड़ जमीन को देखने पहुंच गये. उस जमीन पर सब्जियों की फसल उगायी जा रही है. कुलपति ने उस जमीन की वीडियोग्राफी भी करायी. आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ लोग उस जमीन पर खेती कर रहे हैं. वीसी ने तुंरत प्रॉक्टर कार्यालय के दो कर्मचारी को मौके पर बुलाने का निर्देश दिया. वीसी के पीए ने उन्हें बताया कि दोनों कर्मचारी बाहर हैं. कुलपति ने दोनों को मंगलवार को कुलपति के आवासीय कार्यालय में तलब किया है. कुलपति प्रो लाल ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. जांच चलने तक दोनों कर्मचारी का वेतन स्थगित रहेगा. मामले में प्रॉक्टर से भी जवाब मांगा जायेगा. उन्होंने कहा कि विवि की जमीन को गलत तरीके या बिना टेंडर जो लोग खेती के लिए उपयोग कर रहे हैं. ऐसे लोगों की जानकारी एकत्रित की जायेगी. इसे लेकर विवि के अधिकारियों को जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया है. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार सहित पीए आदि मौजूद थे. ——————- कुलपति ने पूजा अर्चना कर छात्रों के उज्जवल भविष्य व विकास की कामना की टीएमबीयू के एमबीए विभाग में धूमधाम से मां शारदे की प्राण प्रतिष्ठा हुई. मौके पर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने एमबीए भवन में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया. पूजा अर्चना कर छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य व विकास की कामना की. इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, डॉ निर्मला कुमारी, डीन डॉ पवन कुमार सिन्हा, एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार, डॉ निरंजन प्रसाद यादव, डॉ अनिल कुमार तिवारी, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडेय, डॉ संजय कुमार जायसवाल, डॉ मणिकांता सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है