9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में काला बिल्ला लगाकर कर्मचारी करेंगे काम

टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र की पिटाई मामले में आरोपित विवि के कर्मचारियों का निलंबन व तबादला वापस लेने की मांग जोर पकड़ने लगा है.

टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र की पिटाई मामले में आरोपित विवि के कर्मचारियों का निलंबन व तबादला वापस लेने की मांग जोर पकड़ने लगा है. कर्मचारियों पर किये गये एक्शन के विरोध में विवि के कर्मचारी गुरुवार से काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे, जो 15 दिसंबर तक चलेगा. दरअसल, बुधवार को मामले को लेकर विवि के कर्मचारियों ने बैठक की. इसमें अबतक की गयी कार्रवाई पर विचार किया गया. कर्मचारियों का कहना था कि मामले को लेकर विवि प्रशासन को तीन दिसंबर तक उन कर्मचारियों का निलंबन व तबादला वापस लेने के लिए समय दिया गया था. लेकिन निर्धारित तिथि तक विवि प्रशासन ने इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया है. अब फिर से विवि प्रशासन से निलंबन व तबादला वापसी के लिए आग्रह किया जा रहा है कि 15 दिसंबर तक उनकी मांगों पर विचार करते हुए मामले का निष्पादन किया जाये. कर्मचारियों ने कहा कि विवि प्रशासन 15 दिसंबर तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लेता है. कर्मचारी गण विवश होकर 16 दिसंबर को बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे. तब तक विवि के सभी कर्मचारी 15 दिसंबर तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे.

———————————–

इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन आज लग सकता है मुहर

टीएमबीयू में गुरुवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में स्पोटर्स काउंसिल की बैठक होगी. इसमें खेल से जुड़े आधा दर्जन से अधिक एजेंडा को शामिल किया गया है. इसे लेकर विवि के खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने सभी सदस्यों को पत्र भेजा है. एजेंडा में खेलो इंडिया के फंड से तैयार नवनिर्मित बहुद्देशीय इंडोर स्टेडियम के संचालन, इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन, विवि खेल में रग्बी फुटबॉल, बॉल बैडमिंटन, बॉक्सिंग एवं योगा जैसे खेलों को शामिल करना. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा खेल गांव के लिए मांगी गयी जमीन के आवंटन, क्रीड़ा कार्यालय में पदों के सृजन, सभी कॉलेजों में खेल गतिविधियों को बढ़ाने सहित अन्य एजेंडा को भी शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि कुलपति भी खेल से जुड़े अन्य जरूरी एजेंडा को बैठक में शामिल कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें