15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news शाहकुंड सीएचसी में दूसरे दिन भी भय के माहौल में कर्मियों ने किया काम

शाहकुंड सीएचसी में दूसरे दिन भी भय के माहौल में कर्मियों ने किया काम

शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आये युवक के साथियों द्वारा शुक्रवार को तोड़फोड़ व मारपीट के घटना को अंजाम दिया गया था. जिस कारण शनिवार को दूसरे दिन कर्मियों में भय का माहौल रहा. स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी आने जानेवाले सभी लोगों पर नजरें गड़ाये हुए थे. कर्मी और गार्ड चौकन्ना दिखे. घटना के बाद मरीजों की उपस्थिति भी कम रही. वहीं दूसरी ओर घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस बदमाशों को पकड़ने में असफल रही. बता दें कि बीते शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक अपने सहयोगियों के साथ इलाज कराने पहुंचा था. इस दौरान उनलोगों ने केंद्र में तोड़फोड़ करने के साथ हथियार लहराते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली गलौज की. विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी थी. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

कपसौना गांव में कार की चपेट में आने से महिला घायल

शाहकुंड बेलथू पंचायत के कपसौना गांव में कार की चपेट में आने से कपसौना निवासी अरविंद मंडल की पत्नी प्रमिला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला प्रमिला देवी सड़क किनारे लकड़ी पर बैठी थी. कार चलाना सीख रहे गांव के एक युवक ने महिला को सामने से जोरदार धक्का मार दिया. जख्मी महिला का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

अधेड़ विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

कहलगांव सनोखर थाना क्षेत्र के एक गांव की 50 वर्षीय दलित विधवा महिला के साथ शुक्रवार की रात्रि तीन लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के परिजन सनोखर थाना में शनिवार की सुबह जानकारी दी.सनोखर थाना की पुलिस ने पीड़ित विधवा महिला का अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया. विधवा महिला के बयान पर मामला दर्ज कर थाना क्षेत्र के एक आरोपी बेला गांव निवासी नीतीश पासवान को गिरफ्तार किया है.

ग्रामीणों एवं परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात्रि 8:00 बजे महिला घर से बाहर शौच करने के लिए निकली थी. रास्ते से गुजर रहे शराबियों की तीन लोगों ने महिला के मुंह में कपड़ा डालकर जबरदस्ती करते देते हुए सामूहिक दुष्कर्म किया. घटनास्थल पर ब्लडिंग होने की बात भी सामने आई है. सनोखर थाना कि पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम नें घटनास्थल पर पहुंचकर बिसरा संग्रह किया है.कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह सनोखर पहुंचकर जांच एवं अनुसंधान कर रहे हैं. एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.उक्त मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.घटना में दो लोगों की होने की बात बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें