टीएनबी में नकल के आरोप में दस विद्यार्थी निष्कासित
टीएमबीयू में चल रही पार्ट टू परीक्षा में नकल के आरोप में दस छात्रों को निष्कासित किया गया है.
टीएमबीयू में चल रही पार्ट टू परीक्षा में नकल के आरोप में दस छात्रों को निष्कासित किया गया है. टीएनबी कॉलेज सेंटर से प्रथम व दूसरी पाली में पांच-पांच छात्रों को कदाचार करते रंगेहाथ पकड़ा गया. इसमें बीएलएस कॉलेज के आठ व बीएन कॉलेज के दो विद्यार्थी शामिल है. केंद्राधीक्षक प्रो एसएन पांडे ने कहा कि परीक्षा के दौरान चिट निकाल कर नकल कर रहा था. वीक्षक ने मौके से छात्रों को पकड़ा. परीक्षा नियम के तहत उन छात्रों को निष्कासित किया गया है. ———————— गेस पेपर व किताब रखकर विद्यार्थी कर रहे नकल भागलपुर स्थित राजकीय संस्कृत कॉलेज केंद्र पर चल रही उपशास्त्री व शास्त्री की परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को भी विद्यार्थियों ने जमकर नकल किया. बेंच व डेस्क पर गेस पेपर व किताब रखकर नकल कर रहे थे, जो भी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. उन सभी के पास प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका के अलावा गेस पेपर, नोट्स सहित चिट पास में रखा था. जब कमरा की फोटोग्राफी हुई, तो गेस पेपर सहित नकल से संबंधित चिट को छुपाने लगे. वीक्षक भी रोक नहीं पा रहे थे. वीक्षक द्वारा बार-बार नकल नहीं करने का अपील विद्यार्थियों से किया जा रहा था. केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ प्रभाष चंद्र ने कहा कि नकल रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वीक्षकों से भी कहा गया कि नकल किसी हालत में नहीं करने दें. लेकिन छात्रों के दबाव के कारण परेशानी हो रही है. नकल नहीं हो. इसका रास्ता निकाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है