उप नगर आयुक्त राजेश पासवान को अतिक्रमण शाखा व सिटी मैनेजर विनय को स्वच्छता सर्वेक्षण
शुक्रवार को नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने नगर निगम के पदाधिकारियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी.
शुक्रवार को नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने नगर निगम के पदाधिकारियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी. उप नगर आयुक्त राजेश कुमार पासवान को वार्ड एक से 17 तक योजना संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी. इसके अलावा अतिक्रमण शाखा, प्लास्टिक प्रतिबंध, होर्डिंग, जन शिकायत, मोबाइल टावर, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला स्तर से प्राप्त पत्रों के निष्पादन, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र शाखा के निरीक्षण का काम सौंपा गया. उप नगर आयुक्त आमीर सुहैल को वार्ड 18 से 34 तक विकास संबंधी कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गयी. वहीं जलकल शाखा, नक्शा संबंधी केवल आवासीय आवेदन का निष्पादन, विधि शाखा, रोशनी शाखा, नमामि गंगे, सबके लिए आवास, विभाग स्तर से प्राप्त पत्रों का निष्पादन एवं प्रतिवेदन का प्रेषण, शिक्षा शाखा, विधानसभा, विधान परिषद, विधान मंडल में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर सामग्री संबंधी कार्य, सभी अध्ययन दल और समिति संबंधित कार्य सौंपा गया. सिटी मैनेजर विनय प्रसाद यादव को वार्ड 35 से 51 तक योजना संबंधित कार्य, कर शाखा, स्वच्छ सर्वेक्षण, स्वास्थ्य शाखा, नामांतरण संबंधी आवेदन, ट्रेड लाइसेंस की जिम्मेदारी सौंपी गयी. सहायक लोक एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शशिभूषण सिंह को जलकल शाखा, स्वास्थ्य शाखा एवं स्वच्छ सर्वेक्षण संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी मिली. मो शब्बीर अहमद को अतिक्रमण की सामग्री प्राप्ति संबंधी कार्य के साथ जन शिकायत और प्रभारी लोक सूचना लोक शिकायत संबंधित जिम्मेदारी मिली. वरीय सहायक विकास हरि को स्वास्थ्य शाखा प्रभारी, स्थापना प्रभारी, पंकज कुमार को कर शाखा प्रभारी, प्रभारी कार्यालय एवं जलकल स्थापना शाखा की जिम्मेदारी मिली. प्रधान टंकक दिव्या स्मृति को प्रभारी शिक्षा स्थापना, सहायक सोनू पाठक को तातारपुर गोदाम का भंडारपाल, सहायक संतोष दास को प्रभारी आगत-निर्गत शाखा, भंडारपाल पुर्णेंदू कुमार को वार्ड एक से 13 तक का वार्ड प्रभारी और कर संग्राहक विजेंद्र कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त सहायक स्थापना एवं जन्म एवं मृत्यु शाखा का काम सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है