Bhagalpur news एसडीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान नवगछिया बाजार में चलाया
अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान नवगछिया बाजार में चलाया गया
नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान नवगछिया बाजार में चलाया गया. नवगछिया बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सभी कर्मी, नवगछिया थाना की पुलिस ने महराज जी चौक से सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना शुरू किया. महराज जी चौक से वैशाली चौक तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जेसीबी, दो ट्रैक्टर को इसमें लगाया गया. कुणाल गुप्ता की कपड़ा दुकान की सिढ़ी को जेसीबी से तोड़ा गया. विक्रम भुडोलिया की दुकान के आगे, साइकिल दुकान के आगे सिढ़ी तोड़ा गया. हड़िया पट्टी में गुमटी हटाया गया. बिजली दुकानदार ललन कुमार अनुमंडल पदाधिकारी से उलझ पड़े. नवगछिया थाना की पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया. बिजली दुकानदार को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया. हड़ियापट्टी में सड़क के दोनों तरफ दुकानदार चौकी लगाकर उस पर दुकान का सामान रखकर बेच रहे थे. चौकी को जब्त किया गया. मनिहारा पट्टी को अतिक्रमण मुक्त किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान लगातार चलाया जायेगा. किसी भी सूरत में बाजार की सड़क को अतिक्रमण नहीं करने दिया जायेगा. पहले अतिक्रमण करने वाले दुकानदार के लिए नगर परिषद की ओर से माइकिंग से एनाउंस करवाया गया था कि अतिक्रमण हटा लें. दुकान के आगे सड़क पर अपने सामान को नहीं रखें. अमीन के माध्यम से सड़क का सीमांकन करवाया गया. अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित किया गया. काफी दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण हटा लिया था. कुछ दुकानदार सूचना के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया था. उनलोगों का जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया. यदि फिर से दुकानदार सड़क अतिक्रमण किये, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सड़क अतिक्रमण से बराबर जाम लग रहा था.कई बार एम्बुलेंस भी फंस गया है. अतिक्रमण हटाने से जाम की समस्या नहीं होगी. रेलवे रोड व सब्जी पट्टी को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. वहां पर सड़क अतिक्रमण होने से जाम की समस्या बराबर होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है