दुकानदारों के अतिक्रमण से लगता है जाम

सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग एसएच-84 और सन्हौला बाजार में दुकानदारों के अतिक्रमण से जाम लगता है

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:39 AM

सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग एसएच-84 और सन्हौला बाजार में दुकानदारों के अतिक्रमण से जाम लगता है. सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग एसएच-84 पर कई जगह दुकानदार छर्री, बालू गिरा कारोबार कर रहे हैं, जिससे मुख्य सड़क पर दौड़ रहे अनियंत्रित वाहन से आये दिन सड़क हादसा हो रहा है. जयखुट, निदियामा मोड़, सखुआ, रामासी सहित कई जगहों पर स्थानीय दुकानदारों ने सड़क किनारे बास, छर्री, बालू सहित अन्य सामग्री रख कर अतिक्रमण कर लिया है. सन्हौला बाजार में हाट के दिन जाम लगना आम बात हो गयी है. बाजार में दो पहिया वाहन लगाना जाम का मुख्य कारण है. मकरपुर व मुर्गीयाचक के पास लाइन होटल पर बड़े वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं. यहां सड़क पर खड़े वाहन की चपेट में आने से एक माह पूर्व बाइक सवार युवक की मौत हो गयी थी. सबसे ज्यादा समस्या सन्हौला बाजार की है. बाजार में सड़क किनारे खड़े सैकड़ो दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहन से हमेशा जाम लगता है. बाजार के सन्हौला, जगदीशपुर-धोरैया, हनवारा चौक पर टोटो व ऑटो चालकों की मनमानी से हर दो घंटे में जाम लगता है. सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि जाम को लेकर पुलिस सजग है. पुलिस सड़क पर लगने वाली बाइक पर उचित कार्रवाई कर रही है. पूर्व में भी ऐसे दुकानदारों को पुलिस ने चिह्नित कर जगह खाली करने का आदेश दिया था. अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version