दुकानदारों के अतिक्रमण से लगता है जाम

सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग एसएच-84 और सन्हौला बाजार में दुकानदारों के अतिक्रमण से जाम लगता है

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:32 AM

सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग एसएच-84 और सन्हौला बाजार में दुकानदारों के अतिक्रमण से जाम लगता है. सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग एसएच-84 पर कई जगह दुकानदार छर्री, बालू गिरा कारोबार कर रहे हैं, जिससे मुख्य सड़क पर दौड़ रहे अनियंत्रित वाहन से आये दिन सड़क हादसा हो रहा है. जयखुट, निदियामा मोड़, सखुआ, रामासी सहित कई जगहों पर स्थानीय दुकानदारों ने सड़क किनारे बास, छर्री, बालू सहित अन्य सामग्री रख कर अतिक्रमण कर लिया है. सन्हौला बाजार में हाट के दिन जाम लगना आम बात हो गयी है. बाजार में दो पहिया वाहन लगाना जाम का मुख्य कारण है. मकरपुर व मुर्गीयाचक के पास लाइन होटल पर बड़े वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं. यहां सड़क पर खड़े वाहन की चपेट में आने से एक माह पूर्व बाइक सवार युवक की मौत हो गयी थी. सबसे ज्यादा समस्या सन्हौला बाजार की है. बाजार में सड़क किनारे खड़े सैकड़ो दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहन से हमेशा जाम लगता है. बाजार के सन्हौला, जगदीशपुर-धोरैया, हनवारा चौक पर टोटो व ऑटो चालकों की मनमानी से हर दो घंटे में जाम लगता है. सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि जाम को लेकर पुलिस सजग है. पुलिस सड़क पर लगने वाली बाइक पर उचित कार्रवाई कर रही है. पूर्व में भी ऐसे दुकानदारों को पुलिस ने चिह्नित कर जगह खाली करने का आदेश दिया था. अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की जा रही है.

पर्चाधारियों की जमीन की मापी में उत्पन्न की बाधा, प्राथमिकी दर्ज

बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरीबांध के समीप पिस्ता मौजा में 47 पर्चाधारियों के लिए चिह्नित सरकारी जमीन की मापी के लिए बुधवार को अंचल अमीन, प्रभारी अंचल निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे. खिरीबांध के कुछ लोगोंं ने उक्त जमीन को अपना बता जमीन की मापी करने से रोक दिया. हालांकि दो दिन पहले से पर्चाधारियों को जमीन देने के लिए मापी की कवायद चल रही थी. वरीय अधिकारियों से 12 जून तक मापी कार्य पूरा कर लेने का निर्देश प्राप्त था, लेकिन विरोध से जमीन की मापी नहीं सकी. इस सिलसिले में अनुमंडलाधिकारी के यहां जमीन का दावा करने वाले लोगों को बुला कर कागजात दिखाने को कहा . कागजात देखने के पश्चात मापी कार्य जारी रखने का निर्देश दिया और विरोध कर रहे लोगों को भी मापी कार्य में बाधा उत्पन्न न करने की हिदायत दी. बुधवार को जब अमीन और अधिकारी पर्चाधारियों के साथ मापी के लिए पहुंचे तो विरोध करने वाले लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गये और मापी करने पर रोक लगा दी. विरोध करने वालों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए अधिकारियों को बिना मापी के वापस लौटना पड़ा. इसके बाद प्रभारी अंचल निरीक्षक के बयान पर मो जियाउद्दीन सहित पांच नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. बाइपास थानाध्यक्ष सूरज कुमार वैभव ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version