स्टेशन चौक के सामने से हटाया गया अतिक्रमण, सभी दुकानों को तोड़ा

नगर निगम अतिक्रमण मुक्त शाखा की ओर से पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की मदद से सोमवार को स्टेशन चौक के समीप सड़क किनारे से फुटपाथी दुकानों को स्थायी रूप से हटाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:08 PM

नगर निगम अतिक्रमण मुक्त शाखा की ओर से पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की मदद से सोमवार को स्टेशन चौक के समीप सड़क किनारे से फुटपाथी दुकानों को स्थायी रूप से हटाया गया. इतना ही नहीं सभी दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया. दुकान सजाने के लिए रखे गये ईंट व मिट्टी को खोद कर हटाया गया, ताकि आगे यहां दुकान नहीं लग पाये.

अतिक्रमण हटने के बाद स्टेशन चौक की सड़क चौड़ी दिखने लगी. लोगों का कहना था कि सब्जी मंडी, घंटाघर चौक, तातारपुर, मोजाहिदपुर थाना समीप आदि स्थानों पर भी इसी तरह अभियान चलेगा, तभी शहर की सड़कें चलने लायक हो पायेगी. अभी सिकुड़ी-सिकुड़ी सड़क नजर आती है.

50 से अधिक दुकानों के बेस को खोदकर हटाया

दो घंटे की कार्रवाई में पुलिस पिकेट के सामने से लेकर लोहिया पुल के नीचे तक जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया. सोमवार को लगातार जाम लगने की शिकायत के बाद पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पूरा अतिक्रमण हटाया गया. 50 से अधिक दुकानों के बेस को खोदकर हटाया गया. अतिक्रमण शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी ने बताया कि सिटी एसपी, डीएसपी की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात थे. फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि कुछ देर तक सामान हटाने का फुटपाथी दुकानदारों को मोहलत दिया गया, ताकि सभी सामान हटा लें. अधिकतर बिक्री वाले सामान को फुटपाथियों ने हटा लिया. अपने सामान को स्टेशन परिसर में रख लिया.

अतिक्रमणकारियों पर पुलिस प्रशासन ने कराया नेम्ड एफआइआर

इधर अतिक्रमण शाखा प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर खुद नेम्ड एफआइआर कराया. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई मूलरूप से पुलिस प्रशासन ने की थी. उनकी मदद में जेसीबी व अन्य संसाधन मुहैया कराये गये. वे खुद तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चला रहे थे. इसी बीच पुलिस प्रशासन की ओर से सूचना दी गयी कि यहां अतिक्रमण हटाना जरूरी है. तब अपने अमला के साथ स्टेशन चौक पहुंचे. बार-बार स्टेशन चौक पर जाम लगने के बाद यह निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version