-घंटाघर में निगमकर्मियों का दाव पड़ जा रहा उल्टा, चौथी बार हटाया अतिक्रमण, टीम के आगे बढ़ने पर सज गयी दुकानें- सिटी में फिर से अतिक्रमण किया, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी
वरीय संवाददाता, भागलपुरनगर निगम की टीम शनिवार को भी अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में निकली. इसकी शुरुआत तिलकामांझी हटिया रोड से की. यहां के बाद पुलिस लाइन, घंटा घर, कोतवाली चौक, मंदरोजा से तातारपुर और फिर टीएनबी कॉलेज रोड तक गयी. इस बीच सैकड़ों अस्थायी दुकानों को हटाया गया. कई जगहों पर टीम के सदस्यों और अतिक्रमणकारियों के बीच बहस तक हुई. कुछ जगहों पर अतिक्रमण हटाने नहीं दिया गया. बावजूद, इसके निगमकर्मियों की टीम कार्रवाई करती रही. तिलकामांझी हटिया रोड रोड में कुछ अतिक्रमणकारियों का समान भी जब्त किया गया. घंटाघर में अस्थायी दुकानों को सड़क से पीछे कराया. अतिक्रमण शाखा प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि अतिक्रमणकारियों से 15 हजार रुपये तक की जुर्माना राशि वसूली गयी है. साथ ही चेतावनी दी गयी है कि फिर से अतिक्रमण किया, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बावजूद, इसके घंटाघर में फल दुकानदारों ने अपनी दुकान टीम के आगे बढ़ने के साथ लगा दी. यहां निगमकर्मियों का हर दावं उल्टा पड़ जा रहा है. यहां पिछले दो महीने में चौथी बार अतिक्रमण खाली करायी गयी है.डीप बोरिंग को सप्ताह भर के अंदर चालू करने का दिया निर्देश
नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह अपने निगम के कर्मचारियों की टीम के साथ शनिवार को वार्ड नंबर 15 और 40 में पहुंचे. वहां उन्होंने नागरिक सुविधाओं की जांच की. लोगों ने उनको पुलिया, नाला और खास कर पानी की समस्या से अवगत कराया. नगर आयुक्त ने तातारपुर और हुसैनपुर में बनकर तैयार डीप बोरिंग को एक सप्ताह के अंदर चालू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. निरीक्षण के दौरान डिप्टी मेयर, योजना शाखा प्रभारी मो रेहान अहमद व अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है