14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय से हटे कब्जा व खाता संचालन फिर हो शुरू

सुंदरवती महाविद्यालय भागलपुर में गुरुवार को राज्यपाल ने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी भागलपुर शाखा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

सुंदरवती महाविद्यालय भागलपुर में गुरुवार को राज्यपाल ने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी भागलपुर शाखा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें विचार-विमर्श के दौरान महत्वपूर्ण निर्देश साझा किया. जिससे समाजसेवा की दिशा में सकारात्मक योगदान देंगे. राज्यपाल ने नये वालंटियर को जोड़ने का सुझाव दिया, ताकि समाज में राहत कार्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके. इसी क्रम में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय से एनसीसी गर्ल्स बटालियन का कब्जा हटाने की मांग की. यहां उनका कार्यालय चलाया जा रहा है, जो पूरी तरह से सोसाइटी का है. साथ ही फिर से नये लोगों को खाता संचालन करने की जिम्मेदारी देने की मांग उठायी, ताकि उस फंड की राशि का उपयोग समाजसेवा समेत अन्य सार्वजनिक कार्यों के लिए किया जा सके. बैठक में राज्यपाल को बाढ़ के दौरान सोसाइटी की ओर से किये गये सेवा कार्यों से अवगत कराया गया. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी, एसएसपी आनंद कुमार, सोसाइटी के चेयरमैन अशोक जिवराजिका, डॉ हेमशंकर शर्मा, सेक्रेटरी प्रवीण झा, उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह, कार्यसमिति सदस्य प्रदीप जैन, विनय डोकानिया, कुणाल पांडेय, डॉ विनय गुप्ता, रामगोपाल पोद्दार, अभिषेक कुमार, अधिवक्ता संदीप झा, जस्सु कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें