Bhagalpur news ऊर्जा सचिव ने ऊर्जा ताप घर के जमीन का किया निरीक्षण

बिहार सरकार के ऊर्जा सचिव पंकज पाल ने रविवार को पीरपैंती पहुंच 21, 400 करोड़ की लागत से बनने वाले 2400 मेगा वाट के थर्मल पावर प्लांट का स्थल निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 1:18 AM
an image

बिहार सरकार के ऊर्जा सचिव पंकज पाल ने रविवार को पीरपैंती पहुंच 21, 400 करोड़ की लागत से बनने वाले 2400 मेगा वाट के थर्मल पावर प्लांट का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण में विद्युत अधीक्षण अभियंता रितु अभिषेक, ऊर्जा विभाग के अधिकारी, अनुमंडलीय स्तर के अधिकारी, जेई शुभम कुमार, बीपीआरओ, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस जवानों के साथ चौक-चौराहा पर मुस्तैदी से डटे रहे. ऊर्जा सचिव जमीन कहां व किस परिस्थिति में है, बाउंड्री सहित अन्य कार्यों से अवगत हुए ,उन्होंने बाउंड्री के चारों तरफ का भौतिक निरीक्षण किया. पीरपैंती के टुंडवा मुंडवा मौजा से मुरली पहाड़ सहित आसपास की विभिन्न ऊंचाई वाले जगहों का निरीक्षण किया. उन्होंने कई मुख्य बातों से अवगत होकर तकनीकी संभावित प्रतिवेदन तैयार करने की बात कही. उन्होंने दानापुर पहाड़ के पीछे की जमीन अधिकृत करने को लेकर भौतिक निरीक्षण किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि थर्मल पावर प्लांट प्रारंभिक स्थिति में है, हमलोग अभी स्थल भ्रमण कर रहे है. आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. भूमि अधिग्रहण में विसंगतियां को लेकर कहा कि किसानों की समस्या सक्षम पदाधिकारी के द्वारा सुना जायेगा व समझा जाएगा जो नियम संभव होगा इसपर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जितने जमीन अधिकृत की गयी है, उक्त जमीन पर जल्द से जल्द बाउंड्री का कार्य पूरा किया जायेगा. फिलहाल तकनीकी संभावित प्रतिवेदन तैयार किया जायेगा, उसके आधार पर कितने मेगावाट का प्लांट लगेगा, किस प्रकार लगेगा वह सब टेक्निकली रिपोर्ट में बताया जायेगा. डीपीआर बनने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. किसान चेतना व उत्थान समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह ने ऊर्जा सचिव को आवेदन देकर प्रस्तावित ताप बिजली घर के लिए भू-अधिग्रहण के मुआवजा वितरण में धांधली की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. मुखिया अरविंद साह ने बाढ़ के पानी को लेकर विस्तृत जानकारी दी. मुखिया को आश्वासन मिला कि जल्द ऊर्जा ताप घर का निर्माण शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version