इंजीनियरिंग के छात्रों को पीटने के मामले में केस दर्ज

इंजीनियरिंग के छात्रों को पीटने के मामले में केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:54 PM

इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर वहां के छात्रों को पीटने के मामले में जीरोमाइल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में कॉलेज में सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले छात्र मुजफ्फरपुर निवासी प्रिंस कुमार की ओर से कॉलेज के प्राचार्य को आवेदन दिया गया था. जिसे प्राचार्य द्वारा थाना को सौंप दिया गया. उसी आवेदन के आधार पर जीरोमाइल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में प्रिंस सहित उसके छह अन्य साथियों ने भी आवेदन पर हस्ताक्षर किया है. घटना में कई छात्र घायल हुए थे. जिसमें प्रिंस और मुंगेर निवासी सुमन कुमार गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और मारवीय सूत्रों के आधार पर मारपीट करने वाले लोगों की पहचार की जा रही है. सीलिंग तोड़ टाल्स दुकान में चोरी, कुछ दिन पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात कुछ दिन पूर्व मोजाहिदपुर क्षेत्र के बाल्टी कारखाना के समीप एक टाइल्स शोरूम में सीलिंग को तोड़ चोरी करने के बाद ठीक इसी तरह की घटना जीरोमाइल थाना क्षेत्र में भी प्रतिवेदित हुई है. जीरोमाइल चौक के समीप बरारी निवासी अमित कुमार के टाइल्स दुकान के सीलिंग पर लगे एस्बेस्टस को तोड़ चोरों ने 7 हजार रुपये नकद चोरी कर लिया. घटना 23 अक्तूबर की रात की है. गुरुवार सुबह 11 बजे दुकान खोलने पर दुकानदार ने पाया कि उनके दुकान में चोरी हुई है. इधर जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्येाति विहार कॉलोनी में रहने वाले नित्यानंद यादव के घर के बाहर से उनकी बाइक 21 अक्तूबर की शाम चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version