Loading election data...

पड़ोसी युवकों की पिटाई से परेशान इंजीनियरिंग के छात्र ने की खुदकुशी

पड़ोसी युवकों की पिटाई से परेशान इंजीनियरिंग के छात्र ने की खुदकुशी

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:56 PM

सबौर के खानकित्ता के चमक लाल सिंह का पुत्र इंजीनियरिंग के विद्यार्थी ने गुरुवार सुबह घर में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. परिजनों ने जानकारी मिलते ही उसे फंदे से उतार कर मायागंज अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन बगैर पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को सूचना दिये ही शव लेकर भाग निकले. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस बात की जानकारी बरारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद बरारी पुलिस ने इसकी सूचना सबौर पुलिस को दी. फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्र दिव्यांशु कुमार मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड ईयर में पढ़ाई करता था. दशहरा और दीपावली मनाने के लिए घर आया था. बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उसे तंग कर उसके साथ मारपीट की थी. इस बात को लेकर वह काफी परेशान था. हर दिन की तरह रात के वक्त खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. जहां गुरुवार सुबह उसका शव कमरे में लगे पंखे से लटके फंदे से झूलता हुआ मिला. चर्चा यह भी है कि मृतक छात्र ऑनलाइन गेम में बड़ी राशि हार गया था. वह कर्ज में था. बांका के छात्र से मोबाइल झपटमारी, केस दर्ज बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव के रहने वाले अंकित कुमार से बाइकसवार झपटमारों ने विगत सोमवार को मोबाइल झपट लिया. मामले की शिकायत जोगसर थाना में की गयी. केसकर्ता छात्र अंकित कुमार ने बताया कि सोमवार को रात में वह न्यू बैंक कॉलोनी आदमपुर जा रहा था. इसी क्रम में कोयला घाट रोड पर पीछे से आये बाइक सवार अपराधी ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया और फरार हो गये. घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी जोगसर थाना क्षेत्र बूढ़ानाथ स्थित जगरनाथ लेन में रहने वाले संतोष कुमार महतो की पत्नी दीपमाला देवी ने उनके घर के बाहर से उनकी ई-रिक्शा चोरी होने का केस दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनकी ई-रिक्शा 16 अक्तूबर काे घर के बाहर लगी हुई थी. दोपहर के वक्त करीब तीन बजे ई-रिक्शा गायब था. उन्होंने इस संबंध में जोगसर थाना में शिकायत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version