शौचालय टैंकर से अंग्रेजी शराब बरामद, सात गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जगदीशपुर पुलिस ने एक शौचालय सफाई करने वाले टैंकर से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 12:19 AM

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जगदीशपुर पुलिस ने एक शौचालय सफाई करने वाले टैंकर से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें वैशाली के पवन कुमार और विमल कुमार सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रशिक्षु डीएसी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली है. जिसके बाद सन्हौला मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर एक शौचालय सफाई करने वाले टैंकर की तलाशी ली गयी, तो टैंकर के अंदर कार्टूनों में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुयी. पुलिस ने टैंकर के अंदर से 147 कार्टूनों में 1274.4 लीटर सात पीएम ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद हुए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शौचालय टैंकर से वैशाली जिले के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर पांच और शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने तस्करों के पास से तस्करी में इस्तेमाल किया जाने वाला स्काॅर्पियो भी जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है.

देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार

शराब के एक अन्य मामले में पुलिस ने शराब के नशे में जगदीशपुर निवासी सुजीत मंडल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर जगदीशपुर की ही एक महिला को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

झंडापुर पुलिस ने मारपीट के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 27 अक्तूबर की शाम डायल 112 को सूचना मिली कि झंडापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नन्हकार स्थित सुभाष चौधरी के घर में घुसकर पड़ोस के कुछ लोगों ने मारपीट किया है. सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम की ने श्रवण चौधरी को गिरफ्तार कर झंडापुर थाना को सुपुर्द किया गया. इस संबंध में वादी सुभाष चौधरी के लिखित आवेदन के आधार पर तीन नामजद अभियुक्तों के खिलाफ झंडापुर थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version