डेंगू पीड़ित बच्ची की इलाज के दौरान पटना में मौत

मधुरापुर गांव की डेंगू से पीड़ित बच्ची की मौत इलाज के दौरान पटना में शनिवार की सुबह हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 1:25 AM

मधुरापुर गांव की डेंगू से पीड़ित बच्ची की मौत इलाज के दौरान पटना में शनिवार की सुबह हो गयी. पप्पू मसाला मिल के संचालक पप्पू साह की पुत्री खुशबू कुमारी (17) पिछले तीन चार दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी. स्थानीय निजी क्लीनिक में दिखाने पर डेंगू बताया गया था. स्थिति में सुधार नहीं होता देख भागलपुर के एक निजी अस्पताल में ले गये. उसकी स्थिति गंभीर हो गयी, तो शुक्रवार की रात आइजीआईएमएस पटना रेफर कर दिया. वहां देर रात पहुंचने पर इलाज नहीं हो पाया. पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. देर शाम बच्ची का अंतिम संस्कार बलाहा गंगाघाट पर किया गया. ग्रामीण शुभम भारती ने बताया कि बच्ची कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुरापुर में 12वीं की छात्रा थी. प्रखंड क्षेत्र में जलजमाव से डेंगू व डायरिया समेत अन्य जलजनित बीमारी से लोग परेशान हैं. आम लोग सहित सरकारी विभाग के कर्मी डेंगू की चपेट में आ गये हैं. क्षेत्र में प्राय: सभी जगहों पर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. बकरी के दूध की मांग बढ़ गयी है. लोग स्वास्थ्य विभाग से फाॅगिग कराने की मांग कर रहे हैं.

रेलवे स्टेशन पर विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह विदेशी शराब भारी मात्रा में आरपीएफ पुलिस ने बरामद की. तस्कर भागने में सफल रहा. आरपीएफ ने बताया कि हावड़ा-गया जाने के बाद प्लेटफार्म दो पर थैला व बैग लावारिस अवस्था में रखा देख पुलिस ने छानबीन की, तो कोई यात्री अपना नहीं बताया. थैला की जब जांच पड़ताल की गयी, तो विदेशी शराब की 38 बोतल बरामद की गयी. नौ बोतल आरएस 750 एमएल, 21 बोतल 375 एमएल व आठ बोतल मैजिक मूवमेंट इंग्लिश शराब बरामद की गयी है. सभी को उत्पाद विभाग को सौंपा गया. इस दौरान आरपीएफ पोस्ट के उप निरीक्षक पीयूष कुमार, एएसआई अजय कुमार, जवान एमके शर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version