30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU सिंडिकेट ने लगायी मुहर, स्नातक एडमिशन में सिर्फ नामांकन शुल्क होगा माफ

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 10 जून से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, इससे संबंधित पत्र विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों को भेजा गया है

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन नामांकन में एससी, एसटी छात्र-छात्राओं व सभी वर्गों की छात्राओं के नामांकन शुल्क माफी संबंधी एजेंडा सहित अन्य मुद्दों पर शनिवार को सिंडिकेट की ऑनलाइन बैठक कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में हुई.

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार से भेजे गये पत्र के आधार पर एससी, एसटी छात्र-छात्राओं व सभी वर्गों की छात्राओं का सिर्फ नामांकन शुल्क 350 रुपये माफ किया जायेगा, जबकि नामांकन से संबंधित राजभवन से तय अन्य शुल्क लिये जायेंगे. इस पर सदन ने मुहर लगा दी. सदन ने 10 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का भी अनुमति दे दी है. इसके अलावा कोर्ट मामला, बिजली बकाया बिल व सीनेट एकेडमिक की होने वाली बैठक पर भी विचार किया गया.

बता दें कि नामांकन मामले को लेकर 28 मई को सिंडिकेट की बैठक हुई थी. इसमें कुछ सदस्यों के नहीं जुड़ने पर नामांकन शुल्क को लेकर फैसला नहीं लिया जा सका था. ऐसे में सदन ने आठ जून तक स्नातक नामांकन को स्थगित कर दिया था. ऑनलाइन बैठक में सिंडिकेट सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह, डाॅ शैलेश्वर प्रसाद, डाॅ रूबी कुमारी, डीएसडब्ल्यू डाॅ बिजेंद्र कुमार, प्रॉक्टर डाॅ अर्चना कुमारी साह, रजिस्ट्रार डाॅ विकास चंद्रा, पीजी मैथिली विभाग के हेड प्रो राम सेवक सिंह, पीजी म्यूजिक की हेड प्रो निशा झा आदि शामिल हुईं.

कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए भेजा गया पत्र

डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी कॉलेजों को स्नातक में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए पत्र भेजा गया है. पूर्व में प्रथम मेधा सूची जारी की गयी थी. एक बार फिर से प्रथम मेधा सूची जारी करने के लिए कॉलेजों से कहा गया है. प्रथम मेधा सूची 10 जून को जारी होगा. सूची के आधार पर 11 से 15 जून तक कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा.

दूसरी मेधा सूची 19 जून को जारी होगी. इस सूची से 19 से 22 जून तक नामांकन लिया जायेगा. तीसरी मेधा सूची 26 जून को जारी की जायेगी. इस सूची से 29 जून तक कॉलेजों में दाखिला होगा, जबकि ऑन-स्पॉट व कोटा सीट के लिए एक ये छह जुलाई तक नामांकन होगा. क्लास छह जुलाई से शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें