12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन शुरू

टीएमबीयू के कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में मंगलवार से नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन कराने के लिए मंगलवार को कॉलेजों के काउंटर पर स्टूडेंट्स की भीड़ रही.

टीएमबीयू के कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में मंगलवार से नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन कराने के लिए मंगलवार को कॉलेजों के काउंटर पर स्टूडेंट्स की भीड़ रही. दूसरी तरफ कॉलेजों में नामांकन शुल्क लिये जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. बताया जा रहा है कि विवि से भेजे गये फीस स्ट्रक्चर में पटना विवि का फीस स्ट्रक्चर था. इसमें पहले सेमेस्टर के लिए 2450 रुपये थे, जबकि अन्य विश्वविद्यालयों में फीस स्ट्रक्चर में शुल्क 2255 रुपये तय किया हुआ था. मामले को लेकर एसएम कॉलेज प्रशासन ने डीएसडब्ल्यू से संपर्क कर जानकारी दी. इसके बाद डीएसडब्ल्यू कार्यालय से सभी कॉलेजों को नये सिरे से विवि से रेगुलेशन व ऑर्डिनेंस भेजा गया. इसमें टेबल टू में नामांकन शुल्क के रूप में कुल 2255 रुपये हैं. अब इसी आधार से कॉलेजों ने सिर्फ नामांकन शुल्क माफ करते हुए अन्य शुल्क लेना शुरू कर दिया है. ————————— वॉक इन इंटरव्यू का प्रावधान हो समाप्त विश्वविद्यालय व्यावसायिक संविदा व्याख्याता संघ के अध्यक्ष डॉ शिव शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कुलपति कार्यालय में आवेदन देकर वॉक इन इंटरव्यू समाप्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हर साल सेवा अवधि में विस्तार के लिए वॉक इन इंटरव्यू का प्रावधान को खत्म हो. बिहार सरकार के शिक्षकों की तर्ज पर पहल करते हुए नियोजित या जबतक कोर्स संचालित रहे, तब तक जॉब सुरक्षित करने की कृपा की जाये. बार-बार वॉक इन इंटरव्यू से मानसिक प्रताड़ना होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें