टीएनबी लॉ कॉलेज में संचालित तीन वर्षीय लॉ कॉलेज में नामांकन के लिए कोटिवार मेधा सूची 22 अगस्त को जारी किया जायेगा. . कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि कोटिवार सूची तैयार है. कॉलेज के वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जेनरल कोटा में तीसरे लिस्ट के तहत सात छात्रों की सूची जारी की गयी थी. इसमें दो छात्रों ने ही दाखिला लिया. जबकि पांच छात्रों की फिर से मेधा सूची जारी किया जायेगा. अबतक जेनरल कोटि से 24 छात्रों ने ही दाखिला लिया है. डॉ सिन्हा ने कहा कि जिन छात्रों का मेधा सूची में नाम आ रहा है. ऐसे विद्यार्थी मूल दस्तावेज नहीं दिखा पा रहे हैं. किसी का अंकपत्र नहीं आया है. तो किसी का अन्य दस्तावेज पास में नहीं है. इस कारण से ऐसे छात्रों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है. ——————— मुगलपुरा में हजरत शाह हसन पीर बासफा का उर्स-ए-पाक 20 से वरीय संवाददाता, भागलपुरमुगलपुरा हुसैनाबाद स्थित हजरत शाह हसन पीर बासफा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक 20 व 21 अगस्त को मनाया जायेगा. इसे लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. दरगाह शरीफ को फूलों से सजाया संवारा जायेगा. कमेटी के अध्यक्ष मो शेर खां, सचिव सऊद आलम व कार्यालय सचिव मो बेलाल हुसैन ने बताया कि 19 अगस्त की देर रात दरगाह शरीफ में गुस्ल कार्यक्रम होगा. उर्स-ए-पाक के पहले दिन 20 अगस्त को जोहर की नमाज के बाद चादर की गश्ती शहर में करायी जायेगी. मगरिब की नमाज के बाद दरगाह शरीफ पर चादरपोशी की जायेगी. रात नौ बजे से जलसा का प्रोग्राम होगा. इसमें देश के कोने-कोने से उलेमा-ए-दिन व शायर शिरकत करेंगे. 21 अगस्त को महफिल-ए-शमा का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है