टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर में नामांकन 15 अप्रैल से शुरू नहीं हो सकेगा. जानकारी देते हुए टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेंद्र कुमार ने कहा कि स्नातक में नामांकन के लिये सभी ब्लू प्रिंट तैयार कर लिये गये हैं, लेकिन इंटरमीडिएट के अंकपत्र स्टूडेंट्स के नहीं मिले हैं. इसलिए स्नातक में आवेदन छात्र नहीं कर सकेंगे. आवेदन शुरू करने की इस तिथि को 15 से बढ़ाकर 20 अप्रैल से करने की संभावना है. मेरिट लिस्ट निकालकर नामांकन की प्रक्रिया जून के अंत तक समाप्त कर दी जायेगी. जुलाई के प्रथम सप्ताह से फर्स्ट सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू की जायेगी. डॉ बिजेंद्र ने बताया कि अगले एक-दो दिनों में सूचना जारी कर दी जायेगी. जानकारी हो कि टीएमबीयू के 12 अंगीभूत कॉलेजों सहित सभी संबद्ध कॉलेजों में नामांकन होना है.
TMBU Bhagalpur : 15 अप्रैल से शुरू नहीं हो सकेगा स्नातक के पहले सत्र में नामांकन
टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर में नामांकन 15 अप्रैल से शुरू नहीं हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement