15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत नृत्य महाविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

टीएमबीयू से मान्यता प्राप्त शिल्प संगीत नृत्य महाविद्यालय कला केंद्र में शिल्प एवं संगीत के डिप्लोमा कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कला केंद्र से 29 जून तक आवेदन प्राप्त कर सकते हैं.

टीएमबीयू से मान्यता प्राप्त शिल्प संगीत नृत्य महाविद्यालय कला केंद्र में शिल्प एवं संगीत के डिप्लोमा कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कला केंद्र से 29 जून तक आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. शिल्प संगीत नृत्य महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने कहा कि नामांकन के लिए न्यूनतम योग्यता आइए, आइएससी व आइकॉम या समकक्ष होना चाहिए. शिल्प (फाइन आर्ट एवं क्राफ्ट) में कुल सीटों की संख्या 20 है. संगीत संकाय में कुल 10 सीट है. कला केंद्र का डिप्लोमा पाठ्यक्रम, विश्व भारती शांतिनिकेतन के पाठ्यक्रम पर आधारित है. उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थी भी दाखिला ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए छात्रों को शिल्प- संगीत की अभिरुचि परीक्षा देनी होगी. अभिरुचि परीक्षा दिनांक दो जुलाई को होगी. रिजल्ट तीन जुलाई को जारी किया जायेगा. सत्र 2024-26 में नामांकन चार से छह जुलाई तक लिया जायेगा. क्लास आठ जुलाई से शुरू होगी. ——————————- प्रो संजय झा ने लोकपाल पद पर दिया योगदान टीएमबीयू के पीजी भूगोल विभाग के पूर्व हेड प्रो संजय कुमार झा ने बुधवार को लोकपाल पद पर योगदान दिया. उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय में ज्वाइनिंग दिया. प्रो झा ने कहा कि लोकपाल से संबंधित नियम-परिनियम का पालन करते हुए छात्रों की समस्या का निदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुलपति ने उन्हें लोकपाल पद की बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. इसे ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें