भागलपुर. टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो सकती है. इसे लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. छात्रों को नामांकन के लिए करीब एक माह तक आवेदन करने का मौका दिया जा सकता है. विवि खुलने पर कुलपति की अध्यक्षता में नामांकन कमेटी की बैठक बुलायी जायेगी. इंटर परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राएं डिग्री कॉलेजों में नामांकन कराने के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं की पहली पंसद टीएनबी, एसएम, मारवाड़ी व बीएन कॉलेज है. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि नामांकन संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिये गये हैं. नामांकन कमेटी की बैठक में कुलपति के समक्ष सभी कुछ रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि राजभवन से आदेश है कि पूरे विवि के कॉलेजों में एक साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी है. ऐसे में राजभवन के आदेश का भी इंतजार रहेगा. इसी बीच नामांकन कमेटी की बैठक में दाखिला से लेकर क्लास शुरू करने की तिथि कुलपति के समक्ष रखी जायेगी.
स्नातक में हैं सीट 84 हजार
टीएमबीयू के सभी कॉलेजों को मिलाकर स्नातक में 84 हजार सीट है. पिछले सत्र 2023-27 में करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया था. इसमें 12 अंगीभूत व 16 संबद्ध कॉलेज शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कुल सीट का 20 फीसदी सीट अन्य बोर्ड जैसे सीबीएसई व आइसीएसइ के 12वीं के छात्रों के लिए भी रिजर्व रखा जा सकता है.
कॉलेजों में होती है बीसीए व बीबीए की पढ़ाई
विवि के कई कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है. एसएम कॉलेज में बीसीए, बीबीए व ओएमएसपी कोर्स की पढ़ाई होती है. मारवाड़ी कॉलेज में बीसीए, बीबीए, बायोटेक, बीआइटी व टीएनबी कॉलेज में बीसीए व बायोटेक की पढ़ाई होती है. इसके अलावा बीएन कॉलेज में बीसीए, जीबी कॉलेज में फिश एंड फिशरीज, महादेव सिंह कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई होती है.नामांकन के लिए कॉलेजों में लिये जायेंगे दस्तावेज
डिग्री कॉलेजों में नामांकन के समय छात्रों से कई दस्तावेज लिये जायेंगे. इसमें मार्क्सशीट, फोटो, एसएलसी, माइग्रेशन, जाति प्रमाणपत्र, इडब्ल्यूएस की छायाप्रति लिये जायेंगे. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि किसी कारण से बोर्ड से समय पर छात्रों को अंकपत्र प्राप्त नहीं होता है, तो ऐसे में नामांकन कमेटी की बैठक में विकल्प को लेकर निर्णय लिया जायेगा.