Bhagalpur News: तीनों संकाय में लगभग 33 हजार सीटों पर होगा 11वीं कक्षा में नामांकन

तीनों संकाय में लगभग 33 हजार सीटों पर होगा 11वीं कक्षा में नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 12:03 AM

जिले के 285 इंटरस्तरीय स्कूलों में तीनों संकाय में 33 हजार सीटों पर 11वीं के छात्रों का नामांकन होना है. जानकारी के अनुसार कला संकाय में करीब 16500, विज्ञान संकाय में 15616 और कॉमर्स में अब तक 500 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. छात्र-छात्राएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट ओएफएफएस के माध्यम से आवेदन कर रहे हैं. जिले में रिक्त सीटों के विरुद्ध अब तक 50 फीसदी स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. इस बार संभावना है कि छात्र – छात्राएं जिस स्कूल में नामांकन लेना चाहते हैं, उनका वहीं पर नामांकन होगा, क्योंकि ज्यादातर छात्र-छात्राएं अपने पास के ही विद्यालय का नाम प्रथम ऑप्शन में दे रहे हैं और सभी विद्यालयों में पोषक क्षेत्र के अनुसार पर्याप्त सीटें हैं.

एफएलएन स्कूल किट के उपयोग के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण

जिले के विभिन्न विद्यालयों में वितरित हुए एफएलएन स्कूल किट के उपयोग के लिए कक्षा चार और पांच के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल को चार स्लॉट में विभिन्न प्रखंडों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version